डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम से लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान आमजन को सामान्य बीमारियों का इलाज कराने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवा शुरू की है. जिसकी हर एक यूनिट में डॉक्टर के साथ नर्सिंग स्टाफ की टीम रहेगी, जो गांवो में जाकर मरीजों का इलाज करेगी. ऐसे में अब मरीजों को इलाज के लिए भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार ने बताया कि, जिले में लॉकडाउन के दौरान किसी भी सामान्य मरीज को परेशानी न हो इसके लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा शुरू की गई है. उच्च और न्यून रक्तचाप, शुगर और अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीज, जो अस्पताल नहीं पंहुच पा रहे हैं, उनके लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
पढ़ेंः COVID-19: अजमेर में 11 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा 123
जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि, जिले के पांचों उपखंड मुख्यालय पर ये सुविधा शुरू की गई है, जो रोजाना सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घरों पर ही इलाज की सुविधा देंगी.