ETV Bharat / state

डूंगरपुर में होमगार्ड कमांडेंट के इशारों पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल, जांच में सही नहीं मिला तो राजनीति छोड़ दूंगा: विधायक

डूंगरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने होमगार्ड ऑफिस में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड कमांडेंट के इशारों पर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. विधायक ने कहा कि अगर जांच में ये मामला सही नहीं मिला तो राजनीति छोड़ दूंगा.

होमगार्ड कमांडेंट पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, Accusations of corruption on Home Guard Commandant
विधायक गणेश घोघरा
author img

By

Published : May 1, 2020, 7:07 PM IST

डूंगरपुर. कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने डूंगरपुर होमगार्ड ऑफिस में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए है. विधायक ने कहा कि होमगार्ड कमांडेंट के इशारों पर ही पूरा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. विधायक ने पुलिस जांच में ढिलाई का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग रखी और जांच में आरोप सही नहीं मिले तो राजनीति छोड़ने की बात कही है.

विधायक गणेश घोघरा ने अपने सरकारी क्वार्टर पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अप्रैल माह में शहर के महारावल स्कूल में उन्होंने फर्जी तरीके से ड्यूटी कर रहे एक होमगार्ड को पकड़वाया था. जिसमें सामने आया था कि बांसवाडा होमगार्ड के कमांडेंट जिनके पास डूंगरपुर ऑफिस का अतिरिक्त कार्यभार है. कुछ होमगार्ड के जरिए होमगार्ड ऑफिस में फर्जी ड्यूटी लगाने में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. इसकी शिकायत कुछ होमगार्ड ने कोतवाली थाना पुलिस और विधायक घोघरा को भी दी थी.

विधायक घोघरा ने होमगार्ड कमांडेंट पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पढ़ें- 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन

इसके बाद मामले में कोतवाली थाने में दूसरे की जगह ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था. लेकिन अब तक मामले में पुलिस की ओर से कोई भी करवाई नहीं की गई है और होमगार्ड ऑफिस में अब भी भ्रष्टाचार जमकर चल रहा है. विधायक ने यह भी आरोप लगाए की होमगार्ड ऑफिस में भ्रष्टाचार का पूरा खेल होमगार्ड कमांडेंट के इशारों पर किया जा रहा है.

जब इसका खुलासा किया तो अब कमांडेंट एक विधायक पर ही कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रहा है. विधायक ने इस मामले में कमांडेंट पर शिकायतकर्ताओं को धमकाने के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जिससे मामले में होमगार्ड आफिस में जो भ्रष्टाचार चल रहा है उसका खुलासा हो सके.

पढ़ें- कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव

विधायक ने यह भी कहा कि होमगार्ड आफिस में भ्रष्टाचार नहीं मिला तो वे राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने जांच के दौरान होमगार्ड कमांडेंट को हटाने की मांग रखी. साथ ही सरकार से भी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

डूंगरपुर. कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने डूंगरपुर होमगार्ड ऑफिस में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए है. विधायक ने कहा कि होमगार्ड कमांडेंट के इशारों पर ही पूरा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. विधायक ने पुलिस जांच में ढिलाई का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग रखी और जांच में आरोप सही नहीं मिले तो राजनीति छोड़ने की बात कही है.

विधायक गणेश घोघरा ने अपने सरकारी क्वार्टर पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अप्रैल माह में शहर के महारावल स्कूल में उन्होंने फर्जी तरीके से ड्यूटी कर रहे एक होमगार्ड को पकड़वाया था. जिसमें सामने आया था कि बांसवाडा होमगार्ड के कमांडेंट जिनके पास डूंगरपुर ऑफिस का अतिरिक्त कार्यभार है. कुछ होमगार्ड के जरिए होमगार्ड ऑफिस में फर्जी ड्यूटी लगाने में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. इसकी शिकायत कुछ होमगार्ड ने कोतवाली थाना पुलिस और विधायक घोघरा को भी दी थी.

विधायक घोघरा ने होमगार्ड कमांडेंट पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पढ़ें- 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन

इसके बाद मामले में कोतवाली थाने में दूसरे की जगह ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था. लेकिन अब तक मामले में पुलिस की ओर से कोई भी करवाई नहीं की गई है और होमगार्ड ऑफिस में अब भी भ्रष्टाचार जमकर चल रहा है. विधायक ने यह भी आरोप लगाए की होमगार्ड ऑफिस में भ्रष्टाचार का पूरा खेल होमगार्ड कमांडेंट के इशारों पर किया जा रहा है.

जब इसका खुलासा किया तो अब कमांडेंट एक विधायक पर ही कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रहा है. विधायक ने इस मामले में कमांडेंट पर शिकायतकर्ताओं को धमकाने के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जिससे मामले में होमगार्ड आफिस में जो भ्रष्टाचार चल रहा है उसका खुलासा हो सके.

पढ़ें- कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव

विधायक ने यह भी कहा कि होमगार्ड आफिस में भ्रष्टाचार नहीं मिला तो वे राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने जांच के दौरान होमगार्ड कमांडेंट को हटाने की मांग रखी. साथ ही सरकार से भी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.