डूंगरपुर. प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन सोमवार को सादगीपूर्वक मनाया गया. जिले में जश्न जैसे कोई कार्यक्रम नहीं किए गए.
वहीं डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा की ओर से गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया. इस अवसर पर लोगों को राशन किट प्रदान करते हुए कोरोना से बचाव के लिए सबसे उपयोगी मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया. साथ ही लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई.
विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि कोरोना काल में आज जनता की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हर संभव राहत पहुंचाई जा रही है. जहां गरीबों को भरपेट भोजन मिले, इसके लिए निःशुल्क राशन दिया जा रहा है. वहीं मनरेगा के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उन्होंने चिरंजीवी बीमा योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की भी अपील की है. इस अवसर पर डूंगरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत नागदा, वरिष्ठ नेता केवलराम कोटेड, ब्लॉक उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद इकबाल, महामंत्री लखन देवानी, पार्षद गौरव कंसारा, मोहनलाल यादव, उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी, ब्लॉक महामंत्री भरत भट्ट, मेहुल शर्मा, हितेश जैन आदि उपस्थित थे.