ETV Bharat / state

डूंगरपुर पहुंची राज्य मंत्री ममता भूपेश, पोषण रैली को दिखाई हरी झंडी - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर जिले में राज्य मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रही. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पहली बार महिला और बाल विकास विभाग को एक हजार करोड़ का बजट दिया है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:21 PM IST

डूंगरपुर. राज्य मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर में पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाई. वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के निर्देश भी दिए.

डूंगरपुर पहुंची राज्य मंत्री ममता भूपेश

डूंगरपुर महिला और बाल विकास विभाग के तत्वावधान में स्थानीय लक्ष्मण मैदान से कुपोषण को जिले से मुक्त करने और पोषण के लिए जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन किया गया. रैली में विभागीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण की जानकारी देने वाले और कुपोषण से मुक्त करने वाले स्लोगन से जागरूकता का संदेश दिया गया. उप निदेशक महिला और बाल विकास लक्ष्मी चरपोटा, महिला अधिकारिता विभाग जयपुर अधिकारी कमल्नी द्रविड सहित कई विभागीय कार्मिक मौजूद रहें.

पढ़े: कोटा में अनंत चतुदर्शी पर्व पर निकाली गई झांकिया और अखाड़े, महिला पट्टेबाज रही आकर्षण का केंद्र

राज्य मंत्री ममता भूपेश ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन ‘गुड़ गवर्नेन्स’ का है. जिसे पूरा करने हेतु सभी विभाग यह प्रयास करें कि जो भी समस्या जिस स्तर पर प्राप्त हुई है, उसका समाधान प्राथमिकता के साथ उसी स्तर पर हो सकें.

उन्होंने आगे कहा कि छोटे बच्चें, गर्भवती और धात्री माताओं को सबल बनाने के लिए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्त विभाग भी अपना पूर्ण योगदान देते हुए आपसी समन्वय और सहयोग करें. जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सकें. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ओर अधिक प्रयास करने के भी निर्देश दिए.

पढ़े: जब गजानन के जयकारों से गूंजा इलाका...

राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पहली बार महिला और बाल विकास विभाग को एक हजार करोड़ का बजट दिया है. जिसका उद्देश्य विभाग के माध्यम से किशोरियों और महिलाओं के लिए अनेक कौशल विकास के प्रशिक्षणों के द्वारा महिला सशक्तिकरण करना और बच्चों का विकास करना है. उन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में आईसीडीएस विभाग के साथ ही चिकित्सा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों से भी पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही.

डूंगरपुर. राज्य मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर में पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाई. वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के निर्देश भी दिए.

डूंगरपुर पहुंची राज्य मंत्री ममता भूपेश

डूंगरपुर महिला और बाल विकास विभाग के तत्वावधान में स्थानीय लक्ष्मण मैदान से कुपोषण को जिले से मुक्त करने और पोषण के लिए जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन किया गया. रैली में विभागीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण की जानकारी देने वाले और कुपोषण से मुक्त करने वाले स्लोगन से जागरूकता का संदेश दिया गया. उप निदेशक महिला और बाल विकास लक्ष्मी चरपोटा, महिला अधिकारिता विभाग जयपुर अधिकारी कमल्नी द्रविड सहित कई विभागीय कार्मिक मौजूद रहें.

पढ़े: कोटा में अनंत चतुदर्शी पर्व पर निकाली गई झांकिया और अखाड़े, महिला पट्टेबाज रही आकर्षण का केंद्र

राज्य मंत्री ममता भूपेश ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन ‘गुड़ गवर्नेन्स’ का है. जिसे पूरा करने हेतु सभी विभाग यह प्रयास करें कि जो भी समस्या जिस स्तर पर प्राप्त हुई है, उसका समाधान प्राथमिकता के साथ उसी स्तर पर हो सकें.

उन्होंने आगे कहा कि छोटे बच्चें, गर्भवती और धात्री माताओं को सबल बनाने के लिए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्त विभाग भी अपना पूर्ण योगदान देते हुए आपसी समन्वय और सहयोग करें. जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सकें. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ओर अधिक प्रयास करने के भी निर्देश दिए.

पढ़े: जब गजानन के जयकारों से गूंजा इलाका...

राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पहली बार महिला और बाल विकास विभाग को एक हजार करोड़ का बजट दिया है. जिसका उद्देश्य विभाग के माध्यम से किशोरियों और महिलाओं के लिए अनेक कौशल विकास के प्रशिक्षणों के द्वारा महिला सशक्तिकरण करना और बच्चों का विकास करना है. उन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में आईसीडीएस विभाग के साथ ही चिकित्सा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों से भी पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही.

Intro:डूंगरपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) जन अभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात् एवं वक्फ विभाग राजस्थान सरकार की राज्य मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को एक दिवसीयrj दौरे पर डूंगरपुर में रही। मंत्री ममता भूपेश ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाई। वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के निर्देश दिए।Body:राज्यमंत्री ममता भूपेश व विधायक डूंगरपुर गणेश घोघरा ने पोषण रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। डूंगरपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में स्थानीय लक्ष्मण मैदान से कुपोषण से जिले को मुक्त करने ओर पोषण के लिए जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में विभागीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण की जानकारी देने वाले एवं कुपोषण से मुक्त करने वाले स्लोगन एवं नारों से जागरूकता के संदेश दिया गया। उप निदेशक महिला एवं बाल विकास लक्ष्मी चरपोटा, महिला अधिकारिता विभाग जयपुर अधिकारी कमल्नी द्रविड सहित कई विभागीय कार्मिक मौजूद रहें।
- गुड गवेर्नेन्स का विजन
राज्य मंत्री ममता भूपेश ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन ‘गुड़ गवर्नेन्स’ का है, जिसे पूरा करने हेतु सभी विभाग यह प्रयास करें कि जो भी समस्या जिस स्तर पर प्राप्त हुई है उसका समाधान प्राथमिकता के साथ उसी स्तर पर हो सकें। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चें, गर्भवती और धात्री माताओं को सबल बनाने के लिए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्त विभाग भी अपना पूर्ण योगदान देते हुए आपसी समन्वय व सहयोग करें जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सकें। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ओर अधिक प्रयास करने के भी निर्देश दिये।
राज्यमंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पहली बार महिला एवं बाल विकास विभाग को एक हजार करोड़ का बजट दिया है जिसका उद्देश विभाग के माध्यम से किशोरियों एवं महिलाओं के लिए अनेक कौशल विकास के प्रशिक्षणों के द्वारा महिला सशक्तिकरण करना एवं बच्चों का विकास करना है। उन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में आईसीडीएस विभाग के साथ ही चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से भी पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.