डूंगरपुर. प्रदेश के सभी सरकारी महाविद्यालयों में अब मेंटल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसके लिए पिछले दिनों आयुक्त कॉलेज शिक्षा और विशिष्ट शासन सचिव उच्च शिक्षा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं के संपूर्ण मानसिक विकास के लिए कॉलेज में मानसिक तनाव से दूर रखने के प्रयास किए जाएंगे.
बता दें कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा में बढ़ते कॉम्पिटिशन के कारण विद्यार्थी मानसिक तनाव में आ जाते हैं. इसे कम करने के उद्देश्य से सरकार ने यह कदम उठाया है. मेंटल हेल्थ काउंसलिंग सेंटर से कॉलेज के विद्यार्थियों को फायदा होगा. वहीं इसके लिए कॉलेज प्रशासन को जगह उपलब्ध करवानी होगी.
पढ़ें- SMS हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने रचा इतिहास, कोरोना वायरस का इलाज खोजा
सेंटर में मनोविज्ञान और चिकित्साकर्मियों की भी सहायता ली जाएगी. छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण के दौरान संवेदीकरण किया जाएगा. इसको लेकर एसबीपी कॉलेज की प्राचार्य सुधा भाटिया ने बताया, कि इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा. उन्होंने कहा, कि पढ़ाई को लेकर विद्यार्थी कई बार तनाव में आ जाता है, ऐसे में इस तरह के सेंटर बनने से निश्चित रूप से छात्रों को फायदा होगा.