डूंगरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की ओर से कुष्ट रोग जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने गेपसागर की पाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में नर्सिंग छात्राएं शामिल हुई.
कलेक्टर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में कुष्ट रोगियों की सेवा का अद्वितीय उदाहारण पेश किया. जिससे आमजन में कुष्ट रोगियों के प्रति मानसिकता बदली और आमजन में उनकी सेवा का भाव जागा. यही कारण है कि आज पूरा भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ट रोग जागरूकता दिवस के रूप मे मनाता है. रैली में सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा भी शामिल हुए.
पढ़ें- डूंगरपुर: 4 से बढ़कर 19 हुए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, 6617 का वैक्सीनेशन...232 डोज खराब
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद, डूंगरपर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत नागदा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया.
इस दौरान कांग्रेसियों ने दो मिनिट का मौन रखते हुए महात्मा गांधी को श्रद्धांजली भी दी. वही इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतो पर चलने का आव्हान किया.