डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले के वस्सी गांव के शनिवार आई रिपोर्ट में एक दूल्हे के पिता और चाची कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर सैंपलिंग करवाई गई. शादी समारोह में गए लोगों के साथ ही व्यापारियों और ग्रामीणों के भी सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी.
जिले में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को जिले में 7 कोरोना मरीज आए थे, जिसमे से 5 मरीजों की हिस्ट्री एक शादी समारोह में शरीक होने की मिली. रिपोर्ट में वस्सी गांव से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, जो दूल्हे के पिता और चाची थे.
पढ़ेंः जोधपुर: करवड़ थाने के 2 पुलिसकर्मी Corona Positive, सभी स्टाफ के लिए गए सैंपल
ऐसे में वस्सी गांव से अन्य कई लोगों के भी शादी समारोह में जाने के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ था. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार को गांव में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग करवाई गई.
वस्सी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैंप आयोजित किया गया. जिसमें शादी समारोह में शामिल लोगों के साथ ही व्यापारियों और गांव के बड़ी संख्या में लोगों की सैंपलिंग की गई. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील मईडा, वस्सी पीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल राणा के निर्देशन में सुबह से चिकित्सा टीमें तैनात हो गई और दोपहर तक 402 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए.
पढ़ेंः जोधपुर में कोरोना कहर जारी, 81 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने
शिविर का एसडीएम सुरेश कुमार खटीक ने अवलोकन किया और मौजूद अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की पालना करने के निर्देश दिए. साथ ही एसडीएम ने कहा कि अब डूंगरपुर में गांवों को चिन्हित करते हुए बड़े पैमाने पर सैंपलिंग करवाई जाएगी. जिससे लोग कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. इसी कड़ी में सोमवार को पुनाली गांव के बड़े पैमाने पर सैंपलिंग करवाई जाएगी.