डूंगरपुर. जिले के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को पिछले 6 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. मानदेय नहीं मिलने से परेशान संविदा कार्मिकों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के निवास पर पहुंचे और मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे कार्मिकों का कहना है कि डूंगरपूर मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से संविदाकर्मियों की भर्ती की गई लेकिन नियुक्ति के बाद से आज तक उन्हें एक रुपये का मानदेय नहीं मिला है. मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के विभिन्न सेक्शन में कार्यरत हैं और डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के बीच मतभेद को लेकर पिछले 6 माह से संविदा पर लगे कार्मिको को उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुरः आसपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक अन्य घायल
साथ ही संविदाकार्मिकों ने कहा कि पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिलने से उन्हें अब उनका घर चलाना भी कठिन हो गया है. वहीं दिवाली का त्योहार भी सिर पर है और वे आर्थिक संकट से गुजर रहे है. ऐसे में वे आर्थिक संकट से गुजर रहे है.
मानदेय भुगतान के लिए कई बार प्राचार्य व पीएमओ से गुहार लगाई लेकिन उनकी ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है, इससे वे परेशानी से गुजर रहे हैं. संविदाकार्मिकों ने विधायक गणेश घोघरा को ज्ञापन देकर मानदेय के भुगतान की मांग की है.