ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना के 3 पॉजिटिव केस मिलने के बाद बाजार बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

डूंगरपुर में सोमवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही 20 दिनों बाद एक बार फिर बाजार बंद हो गए. पिछले ढाई महीने से बाजार में पसरा सन्नाटा टूटे अभी महीना भर भी नहीं हुआ था कि दुकानों में ताले लगने से व्यापारी वर्ग एक बार फिर चिंतित है. ऐसे में व्यापारियों में अब जो कमाई की उम्मीद थी वह भी टूटती दिख रही है.

कोरोना वायरस,  डूंगरपुर न्यूज़,  डूंगरपुर में बाजार बंद,  डूंगरपुर कोरोना पॉजिटिव,  dungarpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  covid-19,  corona virus in rajasthan,  राजस्थान न्यूज़
नए कोरोना पॉजिटिव केस आए
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:10 PM IST

डूंगरपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में डेढ़ माह पहले एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद शहर में माहौल शांत था. धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रहा था और लॉकडाउन 4 लागू होने के बाद 17 जून से डूंगरपुर का बाजार भी खुलने लग गया था. साथ ही शहर में रौनक लौटने लगी थी. लेकिन, सोमवार को जैसे ही 3 पॉजिटिव केस सामने आए वैसे ही बाजार बंद हो गए. कोरोना पॉजिटिव केस आने से व्यापारी वर्ग में खलबली मच गई.

डूंगरपुर में एक बार फिर बाजार बंद

इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने डूंगरपुर के बाजार को बंद करवा दिया. कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में आने वाले सभी बाजारों की दुकानों के शटर एक बार फिर डाउन हो गए. जबकि दुकानें खुले अभी 20 दिन ही हुए थे और बाजारों में कोरोना के डर के बीच कुछ रौनक शुरू हुई थी.

पढ़ेंः राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की मांग, 2021 में हज पर जाने वालों के साथ 2020 में चुने गए लोगों को भी दी जाए तवज्जो

डूंगरपुर में नया बस स्टैंड से लेकर पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा और भीतरी शहर के बाजार को बंद करवा दिया गया है, जबकि डूंगरपुर का सबसे बड़ा व्यापारी वर्ग इसी के बीच है. साथ ही इस पूरे क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. वहीं इस कारण जगह-जगह पुलिस की ओर से बेरिकेटिंग लगाकर नाकाबंदी कर दी गई है।

जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है और इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. ऐसे में बाजार बंद, सड़कें सुनी दिखाई दे रही हैं. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की टीम व्यापारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

पढ़ेंः एक बार फिर अगस्ता हेलीकॉप्टर नीलामी की कवायद शुरू, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

बता दें की 17 जून से शहर में रौनक लौटने लगी थी तो वहीं डेढ़ माह से पसरा सन्नाटा भी टूटने लगा था. साथ ही दुकानें खुलने से व्यापारियों को भी पिछले लंबे समय से दुकानें बंद रहने से हुए नुकसान के बाद अब थोड़ी बहुत कमाई की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव केस आने से फिर से बजारों में पसरा सन्नाटा पसर गया है.

डूंगरपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में डेढ़ माह पहले एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद शहर में माहौल शांत था. धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रहा था और लॉकडाउन 4 लागू होने के बाद 17 जून से डूंगरपुर का बाजार भी खुलने लग गया था. साथ ही शहर में रौनक लौटने लगी थी. लेकिन, सोमवार को जैसे ही 3 पॉजिटिव केस सामने आए वैसे ही बाजार बंद हो गए. कोरोना पॉजिटिव केस आने से व्यापारी वर्ग में खलबली मच गई.

डूंगरपुर में एक बार फिर बाजार बंद

इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने डूंगरपुर के बाजार को बंद करवा दिया. कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में आने वाले सभी बाजारों की दुकानों के शटर एक बार फिर डाउन हो गए. जबकि दुकानें खुले अभी 20 दिन ही हुए थे और बाजारों में कोरोना के डर के बीच कुछ रौनक शुरू हुई थी.

पढ़ेंः राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की मांग, 2021 में हज पर जाने वालों के साथ 2020 में चुने गए लोगों को भी दी जाए तवज्जो

डूंगरपुर में नया बस स्टैंड से लेकर पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा और भीतरी शहर के बाजार को बंद करवा दिया गया है, जबकि डूंगरपुर का सबसे बड़ा व्यापारी वर्ग इसी के बीच है. साथ ही इस पूरे क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. वहीं इस कारण जगह-जगह पुलिस की ओर से बेरिकेटिंग लगाकर नाकाबंदी कर दी गई है।

जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है और इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. ऐसे में बाजार बंद, सड़कें सुनी दिखाई दे रही हैं. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की टीम व्यापारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

पढ़ेंः एक बार फिर अगस्ता हेलीकॉप्टर नीलामी की कवायद शुरू, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

बता दें की 17 जून से शहर में रौनक लौटने लगी थी तो वहीं डेढ़ माह से पसरा सन्नाटा भी टूटने लगा था. साथ ही दुकानें खुलने से व्यापारियों को भी पिछले लंबे समय से दुकानें बंद रहने से हुए नुकसान के बाद अब थोड़ी बहुत कमाई की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव केस आने से फिर से बजारों में पसरा सन्नाटा पसर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.