ETV Bharat / state

डूंगरपुर: लक्ष्मण मैदान विकास समिति की बैठक में हुए ये महत्वपूर्ण निर्णय - कलेक्टर सुरेश कुमार ओला

डूंगरपुर में जिला खेल समिति, लक्ष्मण मैदान विकास समिति और राजकीय महारावल स्कूल की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में लक्ष्मण मैदान के विकास लेकर चर्चा की गई. इसमें लक्ष्मण मैदान का बजट 27 लाख रुपए होना बताया गया है.

Dungarpur news, Many important decisions
लक्ष्मण मैदान विकास समिति की बैठक में हुए ये महत्वपूर्ण निर्णय
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:29 PM IST

डूंगरपुर. जिला खेल समिति, लक्ष्मण मैदान विकास समिति एवं राजकीय महारावल स्कूल की संयुक्त बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में लक्ष्मण मैदान के विकास लेकर चर्चा की गई. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने लक्ष्मण मैदान के बारे में समिति एवं विभाग से जानकारी ली. समिति के नानूराम माली ने लक्ष्मण मैदान के बारे में जानकारी देते हुए उसके रखरखाव एवं मरमत करवाने की बात कही. इस पर कलेक्टर ओला ने महारावल स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश रोत से बजट के बारे जानकारी ली. इस पर रोत ने लक्ष्मण मैदान का बजट 27 लाख रुपए होना बताया.

जिला खेल अधिकारी नानूराम ने बताया कि 22 लाख रुपए खेल समिति के सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास है. इस पर कलेक्टर ओला ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से जानकारी ली. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बजट की स्वीकृती निरस्त हो चुकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी की ओर से एक कमरे का निमार्ण एवं वाश रूम बनाया गया था, जिसका पांच लाख का भुगतान होना था, जिसमें खेल विभाग की ओर से दो लाख का ही भुगतान किया गया है.

वहीं खेल समिति सदस्य संजीव भटनागर एवं रफीक सिन्धी ने बताया कि आयोजनों के लेकर एक हजार रुपए शुल्क प्रतिदिन निर्धारित किया हुआ है और स्वीकृती के बाद लक्ष्मण मैदान की उपलब्धता होगी. जिला कलक्टर ओला ने बताया कि समिति की बैठक कर निर्देशानुसार निर्णय लेकर शुल्क निर्धारित किया जाए. साथ ही लक्ष्मण मैदान को देने का कार्य राजकीय महारावल उमावि प्रधानाचार्य को रहेगी एवं उन्हीं के द्वारा रसीद काटने के बाद स्वीकृती प्रदान की जाएगी. जिला कलेक्टर ओला ने कहा कि एक से अधिक व्यक्ति का एक ही दिन मैदान स्वीकृती मांगने पर लॉटरी से आंवटन करने के निर्देश दिए. किसी राजकीय कार्य आयोजित होने पर स्वीकृती रद्द की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि किसी आयोजन द्वारा स्वीकृती लेने के उपरांत अयोजन नहीं करने पर राशि को रिंफड कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बनाई अहम गाइडलाइन, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक

उन्होंने प्रवेश द्वार पर लक्ष्मण मैदान को बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. नगर परिषद के गणेशलाल खराड़ी एवं समिति के सदस्यों ने मैदान के समीप बनी दुकानों से किराया संबंधित बात कही. इस पर कलेक्टर ओला ने कहा कि जिन दुकानों का किराया बकाया है, उसे नोटिस देने के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए. प्रधानाचार्य हरीश रोत ने बताया कि वर्तमान में 44 दुकानें हैं, जिसमें से 29 दुकानें नई हैं एवं 15 दुकानें पुरानी बनी हुई हैं. इनसे न्यूनतम किराया लिया जा रहा है. इस समिति के सदस्यों ने किराया बढ़ाने की चर्चा की. बैठक में खेल अधिकारी नानूराम, संजीव भटनागर, नानूराम माली, दिनेश चन्द्र पंड्या, एवं रफीक अहमद सिंधी मौजूद रहे.

डूंगरपुर. जिला खेल समिति, लक्ष्मण मैदान विकास समिति एवं राजकीय महारावल स्कूल की संयुक्त बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में लक्ष्मण मैदान के विकास लेकर चर्चा की गई. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने लक्ष्मण मैदान के बारे में समिति एवं विभाग से जानकारी ली. समिति के नानूराम माली ने लक्ष्मण मैदान के बारे में जानकारी देते हुए उसके रखरखाव एवं मरमत करवाने की बात कही. इस पर कलेक्टर ओला ने महारावल स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश रोत से बजट के बारे जानकारी ली. इस पर रोत ने लक्ष्मण मैदान का बजट 27 लाख रुपए होना बताया.

जिला खेल अधिकारी नानूराम ने बताया कि 22 लाख रुपए खेल समिति के सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास है. इस पर कलेक्टर ओला ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से जानकारी ली. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बजट की स्वीकृती निरस्त हो चुकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी की ओर से एक कमरे का निमार्ण एवं वाश रूम बनाया गया था, जिसका पांच लाख का भुगतान होना था, जिसमें खेल विभाग की ओर से दो लाख का ही भुगतान किया गया है.

वहीं खेल समिति सदस्य संजीव भटनागर एवं रफीक सिन्धी ने बताया कि आयोजनों के लेकर एक हजार रुपए शुल्क प्रतिदिन निर्धारित किया हुआ है और स्वीकृती के बाद लक्ष्मण मैदान की उपलब्धता होगी. जिला कलक्टर ओला ने बताया कि समिति की बैठक कर निर्देशानुसार निर्णय लेकर शुल्क निर्धारित किया जाए. साथ ही लक्ष्मण मैदान को देने का कार्य राजकीय महारावल उमावि प्रधानाचार्य को रहेगी एवं उन्हीं के द्वारा रसीद काटने के बाद स्वीकृती प्रदान की जाएगी. जिला कलेक्टर ओला ने कहा कि एक से अधिक व्यक्ति का एक ही दिन मैदान स्वीकृती मांगने पर लॉटरी से आंवटन करने के निर्देश दिए. किसी राजकीय कार्य आयोजित होने पर स्वीकृती रद्द की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि किसी आयोजन द्वारा स्वीकृती लेने के उपरांत अयोजन नहीं करने पर राशि को रिंफड कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बनाई अहम गाइडलाइन, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक

उन्होंने प्रवेश द्वार पर लक्ष्मण मैदान को बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. नगर परिषद के गणेशलाल खराड़ी एवं समिति के सदस्यों ने मैदान के समीप बनी दुकानों से किराया संबंधित बात कही. इस पर कलेक्टर ओला ने कहा कि जिन दुकानों का किराया बकाया है, उसे नोटिस देने के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए. प्रधानाचार्य हरीश रोत ने बताया कि वर्तमान में 44 दुकानें हैं, जिसमें से 29 दुकानें नई हैं एवं 15 दुकानें पुरानी बनी हुई हैं. इनसे न्यूनतम किराया लिया जा रहा है. इस समिति के सदस्यों ने किराया बढ़ाने की चर्चा की. बैठक में खेल अधिकारी नानूराम, संजीव भटनागर, नानूराम माली, दिनेश चन्द्र पंड्या, एवं रफीक अहमद सिंधी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.