डूंगरपुर. एक परिवार की खुशियां उस वक्त काफूर हो गई, जब दो साल बाद घर लौटे बेटे की लाश पेड़ पर फंदे से झूलती मिली. गुजरात में मजदूरी कर रहा एक युवक 2 साल बाद अपने घर लौटा था और रात को परिवार के साथ खाना भी खाया, लेकिन सुबह के समय बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार, मदन कटारा निवासी छापी ने रिपोर्ट दी है कि उसका बेटा अरविंद कटारा उम्र 20 वर्ष गुजरात में मजदूरी का काम करता था. बुधवार शाम को वह 2 साल बाद गुजरात से अपने घर लौटा. रात को परिवार के लोगों के साथ खाना खाया और इसके बाद सो गया. गुरुवार सुबह अरविंद की मां मवेशियों को चारा डालने के लिए घर के बाहर गई, तो वहीं पर बेटा अरविंद कंजरी के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला. इसके बाद मां के होश उड़ गए और चिल्लाने पर परिवार के लोग आ गए.
पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर, डीजल टैंक फटने से चालक व खलासी जिंदा जले
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और गांव के लोग भी एकत्रित हो गए. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना की जानकारी लेने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव को बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां स्वीपर के नहीं होने के कारण शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, परिजनों ने आत्महत्या को लेकर किसी भी तरह के शक से इनकार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.