डूंगरपुर. जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में कार्यरत मेल नर्स शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस घटना के बाद चिकित्सा महकमें में हड़कंप मच गया है. हालांकि नर्स के परिवार के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन चिकित्सा विभाग लगातार इस ओर निगरानी रखे हुए है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से शनिवार सुबह 102 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमे 1 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि सुबह मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में कार्यरत नर्स कोरोना पोजिटिव आया है. मेल नर्स डूंगरपुर शहर के भावसारवाडा निवासी है और यहां अपने परिवार के साथ रहता था. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने उनके भी सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ेंः अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरीः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 14 भर्तियों का कैलेंडर जारी
इधर, मेल नर्स के कोरोना पोजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया है. जिसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने आईसीसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को खाली कर दिया है और वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों की भी सैंपलिंग की जाएगी. इधर नर्स के पॉजिटिव आने के बाद उसे एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
वहीं पुलिस ने भावसारवाडा की सीमाओ को भी सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम भावसारवाडा में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है. डूंगरपुर जिले में अब कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 428 पहुंच गया है. हालांकि 382 लोग इस बीमारी से जीतकर घर भी जा चुके है.
पढ़ेंः पाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता
बता दें कि राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 787 पर पहंच गई है. वहीं अबतक इस बीमारी से 389 लोगों ने अपनी जान भी गवाई है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक भी कर रही है.