डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. दोनों का एक ही गोत्र होने से दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. इसी बात से खफा प्रेमी जोड़ा शुक्रवार शाम बिना किसी को कुछ बताये घर से निकल गए और शनिवार दिन में स्कूल के पास एक पेड़ पर एक ही रस्सी से दोनों के शव लटके हुए मिले.
यह भी पढ़ें- टीचर की पिटाई के कारण दसवीं के छात्र ने आत्महत्या की
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई तो मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. सरपंच की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा. इधर मौके पर प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों ने एक- दूसरे के ऊपर हत्या का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया.
इसके बाद दोनों शवों को लेकर पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए. मृतक युवक जहां एमए की पढ़ाई कर रहा था तो वहीं युवती 12वीं कक्षा की छात्रा थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.