डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के आसेला गांव में गुरुवार को एक नाबालिग प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी. जब लोगों ने दोनों को पेड़ पर लटके हुए देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
पुलिस ने नाबालिग प्रेमी युगल की पहचान नरेश कटारा उम्र 17 वर्ष और नर्वदा कटारा उम्र 15 वर्ष निवासी आसेला कटारा फला के रूप में की है. दोनों पड़ोसी थे और एक ही गोत्र के थे. गुरुवार सुबह कुछ लोग तालाब के पास खेतों की ओर गए थे. इस दौरान लोगों ने एक नीम के पेड़ पर एक ही रस्सी का फंदा लगाए हुए युवक और युवती को लटके देखा. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए.
सूचना पर ऊपर गांव चौकी से हेड कॉन्स्टेबल विपिन मौके पर पंहुचे. वहीं आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर जुट गए. सदर थानाधिकारी मनीष गुप्ता मय जाब्ता घटनास्थाल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मौका पंचनामा बनाया और ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.
बताया जाता है कि मृतक नाबालिग प्रेमी युगल एक ही गोत्र और मोहल्ले के होने से परिवार के लोगों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. इसी के कारण फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
पिछले एक साल में इश्क ने ली इतनी जानें...
- 18 जून 2019 - अलवर में प्रेम में असफलता के बाद एक 20 साल के युवक ने की आत्महत्या.
- 13 जून 2019 - बाड़मेर में एक लव कपल ने सेल्फी लेकर एक दूसरे को गोली मार दी.
- 27 मई 2019 - पाली में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी ने पेड़ पर लटककर फांसी खा ली.
- 6 जून 2019- जयपुर में एक युवक ने कार में अपने पिता की लाइसेंस्ड गन से खुद को गोली मार ली.
- 2 दिसंबर 2018- जैसलमेर में एक लव कपल ने शादी नहीं होने के चलते नहर में कूदकर जान दे दी.
- 12 नवंबर 2018 - बाड़मेर में अलग -अलग 2 कपल ने की आत्महत्या.
- 4 अक्टुंबर 2019 - अलवर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या.
- 6 जून 2018 - करौली में प्रेमी के छोड़ जाने के बाद युवक ने की आत्महत्या.