ETV Bharat / state

डूंगरपुरः बेणेश्वर मेले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने पहली बार "LOGO" का विमोचन, 5 फरवरी से होगा मेले का आगाज

डूंगरपुर जिले में गुरुवार को वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार धाम से जुड़ी आस्था, कला और संस्कृति पर आधारित "लोगो" का विमोचन किया गया.

dungarpur news, rajasthan news, Beneshwar fair
बेणेश्वर मेले में "LOGO" का विमोचन
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:07 AM IST

डूंगरपुर. वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले को विश्व और राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र में स्थापित करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार धाम से जुड़ी आस्था, कला और संस्कृति पर आधारित "लोगो" का विमोचन किया गया. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बेणेश्वर मेले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अभिनव पहल करते हुए बेणेश्वर धाम के परिदृश्य को रेखांकित करते ‘लोगो’ का विमोचन किया है.

बेणेश्वर मेले में "LOGO" का विमोचन

कलेक्टर रंजन ने बताया, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेणेश्वर धाम के विकास की प्रतिबद्धता को जताते हुए बेणेश्वर धाम के विकास के लिए बोर्ड का गठन किया है. जिला प्रशासन का भी प्रयास है, कि आस्था के इस धाम पर लगने वाले इस विशाल मेले की संस्कृति और सांस्कृतिक परंपरा को विश्व और राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में स्थान मिले, जिससे देश के साथ-साथ विदेशी सैलानियों को भी संस्कृति और आस्था के अद्भुत संगम बेणेश्वर मेले की जानकारी मिल सके और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.

पढ़ेंः Exclusive: पशु मेले की ऐसी दीवानगी, पैर फ्रैक्चर होने बाद भी पहुंचे सुखराम

उन्होंने बताया, कि इस दिशा में सबसे पहले बेणेश्वर मेला और धाम की पौराणिक, धार्मिक, संस्कृति को ध्यान में रखकर जिले के ख्यातनाम चित्रकार रूपेश भावसार द्वारा ‘लोगो’ तैयार करवाया है.

पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय सरस्वती समारोह में हजारों साल पुरानी वस्तुएं बनी आकर्षण का केंद्र

साथ ही उन्होंने बताया, कि ‘लोगो’ में त्रिवेणी संगम, हरिमंदिर, नैसर्गिक छटा और मेला संस्कृति के परिदृश्य को मनोहारी रूप से दर्शाने का प्रयास किया गया है. जिला प्रशासन का प्रयास है, कि बेणेश्वर मेला के संदर्भ में बुकलेट भी तैयार की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इससे रूबरू हो सकें.

डूंगरपुर. वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले को विश्व और राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र में स्थापित करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार धाम से जुड़ी आस्था, कला और संस्कृति पर आधारित "लोगो" का विमोचन किया गया. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बेणेश्वर मेले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अभिनव पहल करते हुए बेणेश्वर धाम के परिदृश्य को रेखांकित करते ‘लोगो’ का विमोचन किया है.

बेणेश्वर मेले में "LOGO" का विमोचन

कलेक्टर रंजन ने बताया, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेणेश्वर धाम के विकास की प्रतिबद्धता को जताते हुए बेणेश्वर धाम के विकास के लिए बोर्ड का गठन किया है. जिला प्रशासन का भी प्रयास है, कि आस्था के इस धाम पर लगने वाले इस विशाल मेले की संस्कृति और सांस्कृतिक परंपरा को विश्व और राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में स्थान मिले, जिससे देश के साथ-साथ विदेशी सैलानियों को भी संस्कृति और आस्था के अद्भुत संगम बेणेश्वर मेले की जानकारी मिल सके और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.

पढ़ेंः Exclusive: पशु मेले की ऐसी दीवानगी, पैर फ्रैक्चर होने बाद भी पहुंचे सुखराम

उन्होंने बताया, कि इस दिशा में सबसे पहले बेणेश्वर मेला और धाम की पौराणिक, धार्मिक, संस्कृति को ध्यान में रखकर जिले के ख्यातनाम चित्रकार रूपेश भावसार द्वारा ‘लोगो’ तैयार करवाया है.

पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय सरस्वती समारोह में हजारों साल पुरानी वस्तुएं बनी आकर्षण का केंद्र

साथ ही उन्होंने बताया, कि ‘लोगो’ में त्रिवेणी संगम, हरिमंदिर, नैसर्गिक छटा और मेला संस्कृति के परिदृश्य को मनोहारी रूप से दर्शाने का प्रयास किया गया है. जिला प्रशासन का प्रयास है, कि बेणेश्वर मेला के संदर्भ में बुकलेट भी तैयार की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इससे रूबरू हो सकें.

Intro:डूंगरपुर। वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले को विश्व एवं राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र में स्थापित करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार धाम से जुड़ी आस्था, कला और संस्कृति पर आधारित "लोगो" का विमोचन किया गया।Body:बेणेश्वर मेला माघ शुक्ल पक्ष एकादशी 5 फरवरी से शुरू होगा जो 10 दिनों तक चलेगा। मुख्य मेला 9 फरवरी को भरेगा। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बेणेश्वर मेले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अभिनव पहल करते हुए बेणेश्वर धाम के परिदृश्य को रेखांकित करते ‘लोगो’ का विमोचन किया है।
जिला कलक्टर रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान के निर्देशन में जिले के ख्यातनाम चित्रकार रूपेश भावसार द्वारा बनाये गये ‘लोगो’ का विमोचन किया गया। कलक्टर रंजन ने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेणेश्वर धाम के विकास की प्रतिबद्धता को जताते हुए बेणेश्वर धाम के विकास हेतु बोर्ड का गठन किया है। जिला प्रशासन का भी प्रयास है कि आस्था के इस धाम पर लगने वाले इस विशाल मेले की संस्कृति एवं सांस्कृतिक परम्परा को विश्व एवं राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में स्थान मिले, जिससे देश के साथ-साथ विदेशी सैलानियो को भी संस्कृति एवं आस्था के अद्भुत संगम बेणेश्वर मेले की जानकारी प्राप्त हो सकें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकें।
उन्होंने बताया कि इस दिशा में कार्य करते हुए सर्वप्रथम बेणेश्वर मेला एवं धाम की पौराणिक, धार्मिक एवं संस्कृति को परिलक्षित करते हुए जिले के ख्यातनाम चित्रकार रूपेश भावसार द्वारा ‘लोगो’ तैयार करवाया है। उन्होंने बताया कि ‘लोगो’ में त्रिवेणी संगम, हरिमंदिर, नैसर्गिक छटा एवं मेला संस्कृति के परिदृश्य को मनोहारी रूप से दर्शाने का प्रयास किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन का प्रयास है कि बेणेश्वर मेला के संदर्भ में बुकलेट भी तैयार की जायें, जिससे अधिकाधिक पर्यटक इससे रूबरू हो सकें। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडिया, चित्रकार रूपेश भावसार भी मौजूद रहें। जिला कलक्टर रंजन ने चित्रकार की कला की सराहना भी की।

बाईट- रूपेश भावसार, प्रसिद्ध चित्रकारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.