ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोविड गाइड लाइन का पालन के साथ टीएडी हॉस्टल शुरू करने के निर्देश

डूंगरपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाले आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक और अधिक्षिकाओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए टीएडी हॉस्टल को शुरू करने के निर्देश दिए गए.

Meeting in dungarpur,  Instructions for starting TAD hostels
डूंगरपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की बैठक
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 9:33 PM IST

डूंगरपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाले आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक-अधिक्षिकाओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए टीएडी हॉस्टल को शुरू करने के निर्देश दिए गए.

जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने की. बैठक में सीईओ ने टीएडी के एडीईओ रणछोड़लाल डामोर से छात्रावासों की गतिविधियों एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली. इस पर एडीईओ डामोर ने बताया कि ओबरी और सीमलवाड़ा हॉस्टल जर्जर हो गये है. इस पर सीईओ राजोरिया ने संबंधित हॉस्टल वार्डन से किराये का भवन देखकर उसके प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये है.

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने कहा कि कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए पेयजल व्यवस्था, वॉश रूम की स्वच्छता एवं भोजनशाला में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए. उन्होंने हॉस्टलों में आरो वॉटर कूलर की उपलब्धता, टीवी की उपलब्धता, इन्सीनेटर मशीन को शुरू होने, भोजन की नवीन मीनू, स्कूल ड्रेस, छात्रावास में आवास सामग्री गद्दे, तकिये, खाद्य सामग्री की उपलब्धता, छात्रावासों में समस्याओं की जानकारी, किचन गार्डन, स्टोर रूम, पूर्व में दी गई अग्रिम राशि की जानकारी, प्लेसमेंट एजेन्सी एवं हॉस्टल में प्रवेश संबंधित जानकारी ली गई.

पढ़ें- डूंगरपुर: फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

बैठक में एडीईओ डामोर ने बताया कि जिलेभर में 19 छात्रावास जर्जर है जिसमें से कुछ मरम्मत योग्य है. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने अभिभावकों की बैठक लेने एवं बालिका छात्रावास में महिला अभिभावकों की ही बैठक लेने के निर्देश दिये है. साथ ही उन्होंने छात्रावास में समस्या शिकायत पेटी एवं सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिये है. उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं के अध्ययन, अध्यापन एवं कोचिंग कराने को लेकर वॉर्डनों से जानकारी ली.

रघुनाथपुरा हॉस्टल वार्डन ने पेयजल समस्या के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रघुनाथपुरा में पीने का पानी फ्लोराईड युक्त आने से पीने के पानी की समस्या का सामना पड़ रहा है. इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने एडीईओं रणछोड लाल डामोर को पेयजल समस्या के समाधान करने के निर्देश दिये. बैठक में जिले की 10 पंचायत समितियों के 58 छात्रावास अधीक्षक एवं अधिक्षिकाओं ने भाग लिया.

डूंगरपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाले आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक-अधिक्षिकाओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए टीएडी हॉस्टल को शुरू करने के निर्देश दिए गए.

जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने की. बैठक में सीईओ ने टीएडी के एडीईओ रणछोड़लाल डामोर से छात्रावासों की गतिविधियों एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली. इस पर एडीईओ डामोर ने बताया कि ओबरी और सीमलवाड़ा हॉस्टल जर्जर हो गये है. इस पर सीईओ राजोरिया ने संबंधित हॉस्टल वार्डन से किराये का भवन देखकर उसके प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये है.

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने कहा कि कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए पेयजल व्यवस्था, वॉश रूम की स्वच्छता एवं भोजनशाला में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए. उन्होंने हॉस्टलों में आरो वॉटर कूलर की उपलब्धता, टीवी की उपलब्धता, इन्सीनेटर मशीन को शुरू होने, भोजन की नवीन मीनू, स्कूल ड्रेस, छात्रावास में आवास सामग्री गद्दे, तकिये, खाद्य सामग्री की उपलब्धता, छात्रावासों में समस्याओं की जानकारी, किचन गार्डन, स्टोर रूम, पूर्व में दी गई अग्रिम राशि की जानकारी, प्लेसमेंट एजेन्सी एवं हॉस्टल में प्रवेश संबंधित जानकारी ली गई.

पढ़ें- डूंगरपुर: फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

बैठक में एडीईओ डामोर ने बताया कि जिलेभर में 19 छात्रावास जर्जर है जिसमें से कुछ मरम्मत योग्य है. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने अभिभावकों की बैठक लेने एवं बालिका छात्रावास में महिला अभिभावकों की ही बैठक लेने के निर्देश दिये है. साथ ही उन्होंने छात्रावास में समस्या शिकायत पेटी एवं सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिये है. उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं के अध्ययन, अध्यापन एवं कोचिंग कराने को लेकर वॉर्डनों से जानकारी ली.

रघुनाथपुरा हॉस्टल वार्डन ने पेयजल समस्या के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रघुनाथपुरा में पीने का पानी फ्लोराईड युक्त आने से पीने के पानी की समस्या का सामना पड़ रहा है. इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने एडीईओं रणछोड लाल डामोर को पेयजल समस्या के समाधान करने के निर्देश दिये. बैठक में जिले की 10 पंचायत समितियों के 58 छात्रावास अधीक्षक एवं अधिक्षिकाओं ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.