डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में सागवाड़ा रोड पर तीजवड के पास गेंहू से भरा ट्रॉला पलटने के दौरान घायल खलासी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ट्रॉले के नीचे आधे घंटे तक फंसे खलासी को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में पिकअप पलटने से गौ तस्कर सहित गाय की मौत
सदर थाना पुलिस के अनुसार गेंहू से भरा ट्रॉला बांसवाडा की ओर से आ रहा था. इस दौरान नेशनल हाइवे-927ए से सटे सागवाड़ा रोड पर तीजवड के पास ट्रॉला अनियंत्रित होकर बिजली के तारो को तोड़ते हुए पलट गया. हादसे में ट्रोले के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन खलासी ट्रोले के नीचे दब गया. साथ ही जिंदगी और मौत से जूझता रहा. उसे करीब आधे घंटे की मशक्क्त के बाद क्रेन की मदद से ट्रोले को ऊंचा कर बाहर निकाला जा सका था. इसके बाद उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: जालोर: रानीवाड़ा में अलग-अलग जगहों से अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
शव की पहचान प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट चेतालिया निवासी देवीलाल ननोमा (उम्र-28 वर्ष) के रुप में की गई है. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे. सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.