डूंगरपुर. जिले में रविवार को जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन की अहम बैठक होटल साई पैलेस में आयोजित की गई. जिसमें बायो डीजल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता हरिप्रकाश रोत ने की.
बैठक में जिलेभर से डीलरों ने भारी संख्या में भाग लिया और विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही संगठन को अधिक मजबूत करने की पहल करते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यों हेतु कमेटियों का गठन किया.
इसके अलावा बैठक में जिले में हो रही अवैध बायोडीजल की बिक्री पर पूर्णयता प्रतिबंध लगाने, कुछ समय पहले बायोडीजल बेचते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, पड़ोसी राज्य गुजरात, हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी रेट पर 18 फीसदी वेट तय करने, पेट्रोल पर डीलर का कमीशन बढ़ाने की मांगे रखी है.
पढ़ें: Special: स्वच्छता मिशन को सफल बना रहा पाली, अगले 30 वर्षों तक शहर रहेगा एकदम साफ-सुथरा, जानें कैसे ?
इसके अलावा अवैध बायोडीजल बेचने वाले पर निगरानी रखने हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा जो जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर पूरे जिले में सक्रियता के साथ कार्य करेगी.
साथ ही एसोसिएशन की विभिन्न मांगों पर तत्काल सुनवाई नहीं होने पर राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन के निर्देश पर प्रस्तावित 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक हड़ताल कर पंप पूर्णयता बंद रखने और 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में गजेंद्र जैन सचिव, हरिप्रकाश रोत, नीलेश जैन, परेश जैन, जगदीश पंडया, महेंद्र भगोरा, संजय सरैया, नाहर सिंह, अजय अग्रवाल मौजूद थे.