डूंगरपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ओर तीसरी लहर को देखते हुए राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर सख्ती शुरू कर दी गई हैं. वही भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के आईजी संदीप सिंह चौहान रविवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर (IG Visit In Dungarpur) पंहुचे और बॉर्डर के हालात देखे. वहीं बॉर्डर पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सघन जांच के बाद ही यात्रियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए.
आईजीपी संदीप कुमार चौहान के साथ डूंगरपुर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, एसपी सुधीर जोशी भी मौजूद रहे. आईजी ने राजस्थान-बॉर्डर के हालात देखे. गुजरात, महाराष्ट्र समेत देशभर में अलग-अलग जगहों से आने वाले लोगों के राजस्थान की सीमा में प्रवेश से पहले कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाने के निर्देश दिए. आईजी ने प्रत्येक वाहन के साथ यात्रियों के दोनों डोज वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट जांच करने या नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के निर्देश दिए. बॉर्डर पर चिकित्सा विभाग के माध्यम से यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: Weekend Curfew in Jodhpur : इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर सब बंद, सख्त नजर आई जोधपुर पुलिस
इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बॉर्डर पर एहतियात के तौर पर किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी. एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि बॉर्डर पर रतनपुर चौकी के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. जो लगातर बॉर्डर की निगरानी कर रहे है. इसके बाद आईजी, कलेक्टर व एसपी डूंगरपुर पहुंचे. एसपी ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाए.