डूंगरपुर. उदयपुर संभाग के रेंज आईजी सत्यवीर सिंह पदभार संभालने के बाद पहली बार बुधवार शाम डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान आईजी ने एसपी ऑफिस सहित जिले के आसपुर और दोवड़ा थाने का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.
उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह के डूंगरपुर पहुंचने पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने उनकी अगवानी की. वहीं पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद आईजी सत्यवीर सिंह ने एसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली.
बैठक के दौरान आईजी ने जिले में कानून व्यवस्था और अपराध की प्रकृति की समीक्षा की. वहीं कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान आईजी सत्यवीर सिंह ने मीडिया से भी बातचीत करते हुए कहा कि डूंगरपुर जिला गुजरात की सीमा से लगता है. ऐसे में यहां से शराब तस्करी एक बड़ी समस्या है.
पढ़ें- डूंगरपुर: एक हफ्ते से गायब युवक का शव डैम में तैरता मिला
आईजी ने कहा कि मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए तस्करी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जाएंगे. काकरी डूंगरी हिंसा प्रकरण में गिरफ्तारियो का सिलसिला थमने के सवाल पर आईजी ने कहा कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी. साथ ही हिंसा में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले आईजी सत्यवीर सिंह ने आसपुर और दोवड़ा थाने का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से थाने में आने वाले परिवादियों की समस्या सुनते हुए उनको न्याय दिलाने के निर्देश दिए.