डूंगरपुर: बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र भट्ट के घर में घुसकर उपद्रव किया. जो भी सामने पड़ा उस पर लाठी डंडों से वार किया. उन्होंने घर की बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ा. इतना मारा कि उनका पैर ही फ्रैक्चर हो गया.घटना मंगलवार रात (31 अगस्त) की है.
सागवाड़ा थाना क्षेत्र के भीलूड़ा निवासी और शिक्षक नेता सुभाषचंद्र भट्ट 28 अगस्त को अपनी पत्नी दया भट्ट के साथ अहमदाबाद अपने बेटे अनमोल भट्ट से मिलने गए थे. तीन दिन बाद मंगलवार वो अपनी कार से भीलूड़ा वापस आ रहे थे. उनके साथ दोस्त नवीन भट्ट की बेटी दीया भट्ट भी थी. पीड़ित के मुताबिक वो देर रात घोटाद अपने दोस्त नवीन भट्ट के घर पंहुचे जहां दीया को छोड़ने के बाद कार से अपने घर भीलूड़ा की ओर निकल पड़े.
तभी लिमड़ी से राजपुर के बीच 2 बाइक पर 4 बदमाश आए. बाइक चालकों ने हॉर्न बजाते हुए साइड मांगी. उन्होंने साइड भी दे दी, लेकिन बदमाशों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर गाड़ी की रफ्जतार तेज की और अपने घर भीलूड़ा पंहुच गए. इस दौरान करीब 3 किमी तक पीछा करते हुए बाइक सवार बदमाश भी वहां पंहुच गये ओर उनके कुछ साथी भी हथियार लेकर आ गए.
घर पंहुचे ही थे कि बदमाशों ने कर दिया हमला
शिक्षक नेता सुभाषचंद्र भट्ट और उनकी पत्नी दया भट्ट कार से घर पंहुचे ही थे कि बदमाश भी आ गए और आते ही उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से हो हल्ला मच गया. घर के अंदर से उनका भाई नीरज भट्ट बाहर निकला तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की. भाई की आंखों पर गंभीर चोट आई है.
मां को भी नहीं छोड़ा
75 वर्षीय बुजुर्ग मां कुंता देवी बचाव में आईं तो हमलावरों ने बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा. लाठियां चलाकर बुजुर्ग का पैर तोड़ दिया. उनके शरीर पर भी काफी चोट आई है. हंगामा बढ़ा तो गांव के लोग पंहुच गए. जिन्हें देख बदमाश भाग गए. हमले में सुभाषचंद्र भट्ट, पत्नी दया भट्ट, बुजुर्ग मां कुंता भट्ट और भाई नीरज भट्ट को गंभीर चोटें आई हैं. नीरज के आंख के ऊपर 12 टांके लगे हैं. वहीं पुलिस ने मामले में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
लूट की नीयत से कार को रोकने का प्रयास
आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया.बताया जा रहा है कि इन सड़कों पर वाहनधारियो और राहगीरों से लूटपाट की वारदातें इन दिनों काफी घटी हैं. यह घटना भी कार को रोककर उनके साथ लूटपाट के इरादे से की गई है, नाकाम रहने पर उन्होंने घर तक पहुंचने की जुर्रत की.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, अब बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस हमले की घटना को लेकर गांव में अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फ़ुटेज में 10 से 15 बदमाश उनके घर में घुसते और परिजनों पर हमला करते दिख रहे हैं. इन फूटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करते हुए उनकी तलाश कर रही है. सागवाडा थाना में पीड़ित शिक्षक सुभाषचंद्र भट्ट की रिपोर्ट पर 10 से 15 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.