डूंगरपुर. जिले में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व्यापारियों के साथ सामंजस्य बैठा रहा है. इसी कड़ी में डूंगरपुर एसडीएम राजेश मीणा ने किराना सामान सहित अन्य जरूरी सामान से संबंधित व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की.
पढ़ें: जन अनुशासन पखवाड़ा भूल शिलान्यास करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री और हेरिटेज मेयर
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी. वहीं, एसडीएम राजेश मीणा ने सरकार की मंशा से व्यापारियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़े पैमाने पर फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना बहुत जरूरी है.बैठक में व्यापारियों की सहमति से निर्णय लिया गया कि किराना और अन्य जरूरी सामान अब दुकानों पर सीधे ग्राहकों को नहीं बेचा जाएगा. इस पर प्रकार के जरूरी सामान कि केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी.
पढ़ें: जन अनुशासन पखवाड़ाः कहीं भारी न पड़ जाए लोगों की लापरवाही, दुकानें बंद...पर सड़कों पर लोग
वहीं, दुकान से सामान निकालने के लिए भी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाकर आने वाले ग्राहक को ही सामान देने का निर्णय भी लिया गया है. एसडीएम राजेश मीणा ने व्यापारियों के साथ आमजन से भी अनुशासन पखवाड़े के तहत सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.