डूंगरपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को डूंगरपुर जिले के (Governor Kalraj Mishra visit on Dungarpur ) सागवाड़ा की एक दिवसीय यात्रा पर रहे. सागवाड़ा की यात्रा के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित 108 कुण्डीय यज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान राज्यपाल ने 108 जोड़ों के साथ गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति में आहूतियां दी.
हेलीकॉप्टर से सागवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ पहुंचने पर राज्यपाल मिश्र का स्वागत किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल गायत्री मंदिर पहुंचे. गायत्री शक्तिपीठ पहुंचने पर राज्यपाल ने मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना की. इसके बाद राज्यपाल शक्तिपीठ में चल रहे 108 कुण्डीय गायत्री यज्ञस्थली पहुंचे. जहां पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने 108 कुण्डीय यज्ञ में पूर्णाहुति में आहूतियां दी. उन्होंने प्रदेश के कल्याण व खुशहाली की कामना की. इसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंच से धर्मावलम्बियों को संबोधित किया.
पढ़ेंः चाकसू: राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे बाड़ापद्मपुरा, सामाजिक कार्यक्रम में हुए शामिल
राज्यपाल ने कहा कि यज्ञ का मूल लक्ष्य विश्व शांति है. उन्होंने लोगों को यज्ञ के वैज्ञानिक व अदृश्य फायदे बताए. उन्होंने कहा कि यज्ञ व्यक्ति के पराक्रम का द्योतक होता है. इससे आत्मविश्वास जाग्रत होता है. राज्यपाल ने लोगों को गायत्री मंत्र की विशेषता बताते हुए कहा कि गायत्री मंत्र में बड़ी ताकत होती है. गायत्री मंत्र बुद्धि तेज करता है और आत्मा शुद्ध करता है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों से भारत को जगतगुरु के सिंघासन पर कैसे स्थापित करें, इसकी सोच रखने का आह्वान किया.