डूंगरपुर. कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिए जहां जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग गंभीरता से जुटा हुआ है, वहीं गरीब परिवारों को निशुल्क राशन दिए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है. इस व्यवस्था के तहत जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मई के महीने में गेहूं के साथ दाल भी वितरित की जाएगी. इसके लिए जिले में दाल की आपूर्ति हो चुकी है और जल्द ही डीलर के माध्यम से दाल का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने बताया कि, लॉकडाउन के बाद लोगों को खाद्य सामग्री के लिए परेशानी ना हो, इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा अब केंद्र सरकार ने मई के महीने से होने वाले राशन वितरण में प्रति राशन कार्ड पर तीन महीने तक 1 किलो चने की दाल देने की घोषणा की हैं.
पढ़ेंः Special: लॉकडाउन में थड़ियों पर लगा ताला, अब नहीं होती 'चाय' की 'चुस्की' के साथ 'चर्चा'
कलेक्टर ने बताया कि मिड डे मील के तहत जिले में पर्याप्त गेहूं रखा हैं. जिसके पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को दिए जाएंगे, ताकि लोगों के पास पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध रहे. आपको बता दें कि, जिले में करीब 3 लाख से ज्यादा राशन उपभोक्ता है, जिन्हें राशन सामग्री का वितरण किया जाना हैं.