डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या की (lady murdered in Dungarpur) वारदात हुई है. सुबह घर से निकली एक युवती का शव खेत में मिला है. युवती के सिर और मुंह को पत्थरों से कुचल दिया गया है. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के अनुसार पालवड़ा निवासी गुलाबी बोड़ात सोमवार सुबह अपने घर से निकली थी लेकिन दोपहर तक वह घर नहीं लौटी. सोमवार शाम को पालवडा गांव में ही खेतों के बीच एक युवती शव मिला. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर सदर थाने के हेड कांस्टेबल हेमेंद्रसिंह मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. मौके पर एकत्रित लोगों ने शव की पहचान गुलाबी बोड़ात के रूप में की. युवती की उम्र 18 साल बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः एक नाबालिग और एक युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी निकले परिचित
वहीं शव का सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई थी. खून से सने पत्थर भी मौके पर पड़े हुए मिले. इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले में हत्या मानते हुए जांच कर रही है. वहीं शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई मंगलवार को होगी.