डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में 10वीं की छात्रा के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. अभी युवती द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार पालवड़ा गांव के रमेश कलासुआ ने बताया कि परिवार के सभी लोग घर से बाहर गए थे. उसकी 15 वर्षीय बेटी अंजना कलासुआ घर पर अकेली थी. परिजनों ने घर पहुंचकर देखा तो अंजना चुनरी से फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी. परिजन उसे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. पुलिस ने मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने युवती की मौत पर किसी तरह का संदेह नहीं जताया है. छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.