डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने नेशनल हाईवे पर यात्रियों से लूटपाट करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से 7 लाख के जेवरात और 2 आईफोन मोबाइल बरामद किए गए हैं.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि हाईवे पर स्थित होटलों पर खड़े रहने वाले वाहनों के यात्रियों से लूटपाट की वारदातें बढ़ रही थी, जिस पर लगातार रिपोर्ट मिल रही थी. इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई नरेंद्र सिंह की टीम लगातार जांच में जुटी रही. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ओर कई लोगों से पूछताछ की. वहीं पुलिस की ओर से कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले गए, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. इस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश पुत्र हाजा वरहात निवासी सेरावाड़ा बौखला को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना कबूल कर लिया. वहीं आरोपी के कब्जे से 7 लाख रुपए, जेवरात और 2 आईफोन मोबाइल बरामद कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: महिला का ATM कार्ड बदलकर खाते से निकाले 2.25 लाख रुपए
आपको बता दें कि पिछले महीने 20 जनवरी को डॉ. मोहम्मद इलियास शेख निवासी उदयपुर हाल सूरत गुजरात ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था कि वह अपने परिवार के साथ एक ट्रैवेल्स बस से सूरत से उदयपुर की ओर आ रहा था और बिछीवाड़ा में हाईवे पर एक होटल पर रुके. इस दौरान आरोपी धक्का देकर पर्स छीनकर फरार हो गया था. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.