ETV Bharat / state

MLA Ganesh Ghogra on Strike : पुलिस पर लोगों को परेशान करने का आरोप, थाने पर धरना...7 घंटे बाद मांगें मानी, दो कांस्टेबल लाइन हाजिर

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 5:08 PM IST

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा 7 घंटे तक सदर थाने के सामने ही अपने समर्थकों के साथ धरना और पड़ाव डालकर बैठे रहे. रात को भी विधायक गद्दे ओर बिस्तर लेकर थाने के सामने ही लेट गए. देर रात विधायक के हाथ में 2 कॉन्स्टेबल के लाइन हाजिर होने के आदेश और सीआई समेत 2 हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिला तब जाकर हटे.

MLA Ganesh Ghogra on Strike
सदर थाने के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा

डूंगरपुर. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा 7 घंटे तक सदर थाने के सामने ही अपने समर्थकों के साथ धरना ओर पड़ाव डालकर बैठे रहे. रात को भी विधायक गद्दे ओर बिस्तर लेकर थाने के सामने ही लेट गए. देर रात विधायक के हाथ में 2 कॉन्स्टेबल के लाइन हाजिर होने के आदेश और सीआई समेत 2 हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन (Action taken on Police after Ghogra Strike) मिला तब जाकर हटे.

बता दें, गुरुवार को विधायक के थाने के बाहर धरने पर बैठते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सीआई से लेकर डीएसपी और एएसपी थाने पर आ गए और विधायक से बातचीत करने के साथ ही उनकी मांगों पर कार्रवाई करने की बात करते रहे. लेकिन विधायक मोतली मोड़ के हेड कांस्टेबल सदर सीआई को हटाने के बाद ही (Congress MLA Alleged Rajasthan Police) धरने से उठने की बात को लेकर अड़ गए.

क्या कहा घोघरा ने...

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के साथ उनके कई समर्थक गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे सदर थाने के सामने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरने पर बैठ गए. विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी मचा रखी है. बेवजह और निर्दोष लोगों को पुलिस झूठे मुकदमों में फंसाकर (Congress MLA Made Serious Allegations on Rajasthan Police) जेल में बंद कर रही है.

पढ़ें : Kirodi Lal Meena on Farmer land Auction: 'किसानों की भूमि की नीलामी स्थगित करने से काम नहीं चलेगा, नीलामी निरस्त की जाए'

पढ़ें : MLA Ganesh Ghogra Strike : बिजली निगम अधीक्षण अभियंता ऑफिस के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक...

विधायक ने कहा कि मोतली मोड़ के हेड कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह और सदर थाने के सीआई मिलकर एक बोतल दारू में पानी मिलाकर 5 से 10 बोतल बनाकर उनसे 5 से 10 हजार की अवैध वसूली कर रहे हैं. बाइक वालों को रोककर उनसे भी वसूली का खेल चल रहा है. घोघरा ने आगे कहा कि दो दिन पहले मोतली मोड़ पर एक ढाबा चलाने वाले बाबूलाल के पास कुछ पुलिसकर्मी रात के समय गए, उससे रात के समय अंडा कढ़ी बनवाई और बिना पैसे दिए चले गए.

इसके बाद पुलिसकर्मी उसे घर से पकड़कर ले जाने लगे और उस पर वर्दी फाड़ने के आरोप लगाते हुए जेल में बंद कर दिया. इस बीच विधायक से समझाइश करने आए एएसपी अनिल मीणा से भी विधायक ने कहा कि वे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को हटाने तक नहीं उठेंगे, चाहे तो पुलिस उन्हें जेल में डाल दे. विधायक थाने के सामने धरने पर बैठे रहे (MLA Ganesh Ghogra on Strike) और पुलिस अधिकारी उनसे समझाइश का प्रयास करते रहे.

डूंगरपुर. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा 7 घंटे तक सदर थाने के सामने ही अपने समर्थकों के साथ धरना ओर पड़ाव डालकर बैठे रहे. रात को भी विधायक गद्दे ओर बिस्तर लेकर थाने के सामने ही लेट गए. देर रात विधायक के हाथ में 2 कॉन्स्टेबल के लाइन हाजिर होने के आदेश और सीआई समेत 2 हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन (Action taken on Police after Ghogra Strike) मिला तब जाकर हटे.

बता दें, गुरुवार को विधायक के थाने के बाहर धरने पर बैठते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सीआई से लेकर डीएसपी और एएसपी थाने पर आ गए और विधायक से बातचीत करने के साथ ही उनकी मांगों पर कार्रवाई करने की बात करते रहे. लेकिन विधायक मोतली मोड़ के हेड कांस्टेबल सदर सीआई को हटाने के बाद ही (Congress MLA Alleged Rajasthan Police) धरने से उठने की बात को लेकर अड़ गए.

क्या कहा घोघरा ने...

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के साथ उनके कई समर्थक गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे सदर थाने के सामने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरने पर बैठ गए. विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी मचा रखी है. बेवजह और निर्दोष लोगों को पुलिस झूठे मुकदमों में फंसाकर (Congress MLA Made Serious Allegations on Rajasthan Police) जेल में बंद कर रही है.

पढ़ें : Kirodi Lal Meena on Farmer land Auction: 'किसानों की भूमि की नीलामी स्थगित करने से काम नहीं चलेगा, नीलामी निरस्त की जाए'

पढ़ें : MLA Ganesh Ghogra Strike : बिजली निगम अधीक्षण अभियंता ऑफिस के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक...

विधायक ने कहा कि मोतली मोड़ के हेड कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह और सदर थाने के सीआई मिलकर एक बोतल दारू में पानी मिलाकर 5 से 10 बोतल बनाकर उनसे 5 से 10 हजार की अवैध वसूली कर रहे हैं. बाइक वालों को रोककर उनसे भी वसूली का खेल चल रहा है. घोघरा ने आगे कहा कि दो दिन पहले मोतली मोड़ पर एक ढाबा चलाने वाले बाबूलाल के पास कुछ पुलिसकर्मी रात के समय गए, उससे रात के समय अंडा कढ़ी बनवाई और बिना पैसे दिए चले गए.

इसके बाद पुलिसकर्मी उसे घर से पकड़कर ले जाने लगे और उस पर वर्दी फाड़ने के आरोप लगाते हुए जेल में बंद कर दिया. इस बीच विधायक से समझाइश करने आए एएसपी अनिल मीणा से भी विधायक ने कहा कि वे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को हटाने तक नहीं उठेंगे, चाहे तो पुलिस उन्हें जेल में डाल दे. विधायक थाने के सामने धरने पर बैठे रहे (MLA Ganesh Ghogra on Strike) और पुलिस अधिकारी उनसे समझाइश का प्रयास करते रहे.

Last Updated : Jan 21, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.