ETV Bharat / state

धनतेरस पर गुलजार हुआ फर्नीचर बाजार, नई डिजाइन के फर्नीचर कर रहे आकर्षित - डूंगरपुर न्यूज

धनतेरस को लेकर शुभ मुहूर्त में लोग अपने घर के लिए फर्नीचर, बर्तन और अन्य कई सामग्री खरीद रहे है. ईटीवी भारत ने बाजार में फर्नीचर की बिक्री ओर ग्राहकों का मूड जानने का प्रयास किया तो लोगों ने कहा कि इस बार दिवाली के मुहूर्त में वे अपने घर की सजावट के अनुसार फर्नीचर की खरीदी कर रहे हैं.

Dhanteras News Dungarpur, धनतेरस न्यूज डूंगरपुर
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 2:07 PM IST

डूंगरपुर. दिवाली के त्यौहार पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी को श्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन की जाने वाली खरीदारी सालभर घर-परिवार में समृद्धि लाती है, इसलिए धनतेरस पर बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सज गया. खासकर फर्नीचर बाजार में जोरदार डिमांड रही, जिसमें लोग अपने घर के लिए मन मुताबिक फर्नीचर की खरीदारी करते हुए नजर आए और घर को आकर्षक बनाने में जुटे दिखे.

धनतेरस पर गुलजार हुआ फर्नीचर बाजार

लोग इस दिन सोफ़ा सेट, बेड, अलमारी, पलंग, गद्दे, डाइनिंग टेबल, कुर्सियां व अन्य फर्नीचर की खरीदारी करते नजर आए. इसके अलावा ऑफिस और दुकान के लिए भी लोग फर्नीचर की खरीदी कर रहे है. ईटीवी भारत ने शहर के प्रमुख फर्नीचर व्यापारी हेमेंद्र मेहता से बातचीत की तो बताया कि दिवाली नजदीके आते ही फर्नीचर की डिमांड बढ़ी है. इस बार लोगो के मूड का जानते हुए उनकी पसंद के हिसाब से फर्नीचर की नई डिजाइन और वैरायटी रखी है.

यह भी पढ़ें : चूरू के मूक-बधिर बच्चे बेच रहे डिजाइनर दीपक, दे रहे संदेश - मिट्टी के दीये जलाएं, पर्यावरण संरक्षण के लिए आप भी आगे आएं

मेहता ने बताया कि सोफ़ा सेट में कॉर्नर सेट की खासी डिमांड है, जो कमरे की साइज़ में फ़ीट हो जाता है और कार्नर की जगह भी खाली नहीं रहती है. इसलिए लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा गार्डन व लोन के लिए प्लास्टिक मोल्डेड सोफा सेट की डिमांड है. मेहता बताते है कि आजकल व्यक्ति अपने घर और कमरे की साइज़ के साथ ही कम जगह घेरने वाले ओर आकर्षक फर्नीचर की खरीदी कर रहे है.

पढ़ें- ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन

डाइनिंग टेबल में मार्बल टॉप डिज़ाइन जिसमें पानी, फ्लॉवर, नेचर की सिनहरी की डिजाइन में उपलब्ध है. इसके ग्लास डिज़ाइन की वैरायटी में भी लोग पसंद कर रहे है. अलमारी में पाउडर कोटेड कलर के अलावा आकर्षक डिज़ाइन की अलमारियां ओर बैडरूम सेट की डिमांड हो रही है. बेड को लेकर भी लोग फूल साइज़ के बेड खरीद कर रहे है जो जरूरत पर फोल्ड भी हो जाता है, ताकि लाने-ले जाने या हटाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं ग्राहक भी अपनी पसंद, डिज़ाइन ओर कलर के हिसाब से ही फर्नीचर की खरीदी कर रहे है.

डूंगरपुर. दिवाली के त्यौहार पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी को श्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन की जाने वाली खरीदारी सालभर घर-परिवार में समृद्धि लाती है, इसलिए धनतेरस पर बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सज गया. खासकर फर्नीचर बाजार में जोरदार डिमांड रही, जिसमें लोग अपने घर के लिए मन मुताबिक फर्नीचर की खरीदारी करते हुए नजर आए और घर को आकर्षक बनाने में जुटे दिखे.

धनतेरस पर गुलजार हुआ फर्नीचर बाजार

लोग इस दिन सोफ़ा सेट, बेड, अलमारी, पलंग, गद्दे, डाइनिंग टेबल, कुर्सियां व अन्य फर्नीचर की खरीदारी करते नजर आए. इसके अलावा ऑफिस और दुकान के लिए भी लोग फर्नीचर की खरीदी कर रहे है. ईटीवी भारत ने शहर के प्रमुख फर्नीचर व्यापारी हेमेंद्र मेहता से बातचीत की तो बताया कि दिवाली नजदीके आते ही फर्नीचर की डिमांड बढ़ी है. इस बार लोगो के मूड का जानते हुए उनकी पसंद के हिसाब से फर्नीचर की नई डिजाइन और वैरायटी रखी है.

यह भी पढ़ें : चूरू के मूक-बधिर बच्चे बेच रहे डिजाइनर दीपक, दे रहे संदेश - मिट्टी के दीये जलाएं, पर्यावरण संरक्षण के लिए आप भी आगे आएं

मेहता ने बताया कि सोफ़ा सेट में कॉर्नर सेट की खासी डिमांड है, जो कमरे की साइज़ में फ़ीट हो जाता है और कार्नर की जगह भी खाली नहीं रहती है. इसलिए लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा गार्डन व लोन के लिए प्लास्टिक मोल्डेड सोफा सेट की डिमांड है. मेहता बताते है कि आजकल व्यक्ति अपने घर और कमरे की साइज़ के साथ ही कम जगह घेरने वाले ओर आकर्षक फर्नीचर की खरीदी कर रहे है.

पढ़ें- ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन

डाइनिंग टेबल में मार्बल टॉप डिज़ाइन जिसमें पानी, फ्लॉवर, नेचर की सिनहरी की डिजाइन में उपलब्ध है. इसके ग्लास डिज़ाइन की वैरायटी में भी लोग पसंद कर रहे है. अलमारी में पाउडर कोटेड कलर के अलावा आकर्षक डिज़ाइन की अलमारियां ओर बैडरूम सेट की डिमांड हो रही है. बेड को लेकर भी लोग फूल साइज़ के बेड खरीद कर रहे है जो जरूरत पर फोल्ड भी हो जाता है, ताकि लाने-ले जाने या हटाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं ग्राहक भी अपनी पसंद, डिज़ाइन ओर कलर के हिसाब से ही फर्नीचर की खरीदी कर रहे है.

Intro:डूंगरपुर। दीपोत्सव को लेकर बाजार सज गया है तो अब ग्राहकी बढ़ने से बाजार गुलजार होने लगा है। धनतेरस को लेकर शुभ मुहूर्त में लोग अपने घर के लिए फर्नीचर, बर्तन ओर अन्य कई सामग्री की खरीदारी कर रहे है। दीवाली को लेकर ईटीवी भारत ने बाजार में फर्नीचर की बिक्री ओर ग्राहकों का मूड जानने का प्रयास किया तो लोगो ने कहा कि इस बार दिवाली के मुहूर्त में वे अपने घर की सजावट कर अनुसार फर्नीचर की खरीदी कर रहे है।


Body:दिवाली के त्यौहार पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी को श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन की जाने वाली खरीदारी सालभर घर-परिवार में समृद्धि लाती है, इसलिए धनतेरस पर बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सज गया। खासकर फर्नीचर बाजार में जोरदार डिमांड रही, जिसमें लोग अपने घर के लिए मन मुताबिक फर्नीचर की खरीदारी करते हुए नजर आए और घर को आकर्षक बनाने में जुटे दिखे। लोगो ने इस दिन सोफ़ा सेट, बेड, अलमारी, पलंग, गद्दे, डाइनिंग टेबल, कुर्सियां व अन्य फर्नीचर की खरीदारी करते नजर आए। इसके अलावा ऑफिस और दुकान के लिए भी लोग फर्नीचर की खरीदी कर रहे है।
ईटीवी भारत ने शहर के प्रमुख फर्नीचर व्यापारी हेमेंद्र मेहता से बातचीत की तो बताया कि दिवाली नजदीके आते ही फर्नीचर की डिमांड बढ़ी है। इस बार लोगो के मूड का जानते हुए उनकी पसंद के हिसाब से फर्नीचर की नई डिजाइन और वैरायटी रखी है। मेहता ने बताया कि सोफ़ा सेट में कॉर्नर सेट की खासी डिमांड है, जो कमरे की साइज़ में फ़ीट हो जाता है और कार्नर की जगह भी खाली नहीं रहती है। इसलिए लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा गार्डन व लोन के लिए प्लास्टिक मोल्डेड सोफा सेट की डिमांड है।
मेहता बताते है कि आजकल व्यक्ति अपने घर और कमरे की साइज़ के साथ ही कम जगह घेरने वाले ओर आकर्षक फर्नीचर की खरीदी कर रहे है। डाइनिंग टेबल में मार्बल टॉप डिज़ाइन जिसमे पानी, फ्लॉवर, नेचर की सिनहरी की डिजाइन में उपलब्ध है। इसके ग्लास डिज़ाइन की वैरायटी में भी लोग पसंद कर रहे है। अलमारी में पाउडर कोटेड कलर के अलावा आकर्षक डिज़ाइन की अलमारियां ओर बैडरूम सेट की डिमांड हो रही है। बेड को लेकर भी लोग फूल साइज़ के बेड खरीद कर रहे है जो जरूरत पर फोल्ड भी हो जाता है, ताकि लाने-ले जाने या हटाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं ग्राहक भी अपनी पसंद, डिज़ाइन ओर कलर के हिसाब से ही फर्नीचर की खरीदी कर रहे है।

बाईट 1- साजिद खान, ग्राहक
बाईट 2- कल्पेश जैन, ग्राहक
बाईट 3- हेमेंद्र मेहता, फर्नीचर व्यापारी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.