डूंगरपुर. दिवाली के त्यौहार पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी को श्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन की जाने वाली खरीदारी सालभर घर-परिवार में समृद्धि लाती है, इसलिए धनतेरस पर बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सज गया. खासकर फर्नीचर बाजार में जोरदार डिमांड रही, जिसमें लोग अपने घर के लिए मन मुताबिक फर्नीचर की खरीदारी करते हुए नजर आए और घर को आकर्षक बनाने में जुटे दिखे.
लोग इस दिन सोफ़ा सेट, बेड, अलमारी, पलंग, गद्दे, डाइनिंग टेबल, कुर्सियां व अन्य फर्नीचर की खरीदारी करते नजर आए. इसके अलावा ऑफिस और दुकान के लिए भी लोग फर्नीचर की खरीदी कर रहे है. ईटीवी भारत ने शहर के प्रमुख फर्नीचर व्यापारी हेमेंद्र मेहता से बातचीत की तो बताया कि दिवाली नजदीके आते ही फर्नीचर की डिमांड बढ़ी है. इस बार लोगो के मूड का जानते हुए उनकी पसंद के हिसाब से फर्नीचर की नई डिजाइन और वैरायटी रखी है.
यह भी पढ़ें : चूरू के मूक-बधिर बच्चे बेच रहे डिजाइनर दीपक, दे रहे संदेश - मिट्टी के दीये जलाएं, पर्यावरण संरक्षण के लिए आप भी आगे आएं
मेहता ने बताया कि सोफ़ा सेट में कॉर्नर सेट की खासी डिमांड है, जो कमरे की साइज़ में फ़ीट हो जाता है और कार्नर की जगह भी खाली नहीं रहती है. इसलिए लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके अलावा गार्डन व लोन के लिए प्लास्टिक मोल्डेड सोफा सेट की डिमांड है. मेहता बताते है कि आजकल व्यक्ति अपने घर और कमरे की साइज़ के साथ ही कम जगह घेरने वाले ओर आकर्षक फर्नीचर की खरीदी कर रहे है.
डाइनिंग टेबल में मार्बल टॉप डिज़ाइन जिसमें पानी, फ्लॉवर, नेचर की सिनहरी की डिजाइन में उपलब्ध है. इसके ग्लास डिज़ाइन की वैरायटी में भी लोग पसंद कर रहे है. अलमारी में पाउडर कोटेड कलर के अलावा आकर्षक डिज़ाइन की अलमारियां ओर बैडरूम सेट की डिमांड हो रही है. बेड को लेकर भी लोग फूल साइज़ के बेड खरीद कर रहे है जो जरूरत पर फोल्ड भी हो जाता है, ताकि लाने-ले जाने या हटाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं ग्राहक भी अपनी पसंद, डिज़ाइन ओर कलर के हिसाब से ही फर्नीचर की खरीदी कर रहे है.