डूंगरपुर. डूंगरपुर जिला मुख्यालय स्थित वनेश्वर शिवालय के इतिहास में सोमवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया. पूर्व राजघराने की और से वनेश्वर शिवालय में भगवान श्रीराम की लीलाओं को जीवंत करती पेंटिंग गैलरी का उद्घाटन किया गया.
पूर्व राजघराने के महारावल महिपाल सिंह ने गैलरी का उद्घाटन धार्मिक रीति से किया. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, राजपरिवार की युवरानी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और नगर परिषद सभापति केके गुप्ता सहित जिलेभर के गणमान्य नागिरको ने आर्ट गैलरी का अवलोकन किया. साथ ही राजपरिवार की ओर से चित्रकला को राम अवतार से जोड़कर उसे सहजने के प्रयास को प्रेरणादायक बताया.
उद्धाटन समारोह में पूर्व महारावल महिपाल सिंह ने चित्रकला की राजस्थान में प्रसिद्ध शैलियों की बारीक से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में कई तरह की शैलियां मिलती है, जिसमे खासकर मेवाड़, कोटा, किशनगढ़ और जयपुर की शैली है. इसमें से मेवाड़ और नाथद्वारा की शैली सबसे पुरानी है. जिसमें राजा-महराजाओ और भगवान का जीवंत चित्रण किया गया है.
पढ़ेंः बांसवाड़ा : Atomic power project के लिए जमीन की जांच शुरू, साल 2028 के आखिर तक पहला प्लांट
उन्होंने बताया कि मेवाड़ी और नाथद्वारा की शैलियों का समावेश है. वहीं इस गैलरी में नाथद्वारा की शैली का उपयोग किया गया है, जो अब स्थानीय राम भक्तों और कला प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा. इस पैंटिंग गैलरी में भगवान श्रीराम से जुड़ी कई पेंटिंग लगाई गई है. जिसका अब लोग अवलोकन कर सकेंगे.