डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर के सर्राफा बाजार में एक हलवाई की दुकान में गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया, जिससे दुकान में आग लग गई. लेकिन गनीमत रही ही समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया. मामले के अनुसार डूंगरपुर शहर के सर्राफा बाजार में स्थित सुनील हलवाई गुरुवार सुबह अपनी दुकान में काम कर रहा था. इस दौरान भट्टी चालु करते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग भभकने लगी.
वही आग ने दुकान में रखे अन्य सामानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद दुकानदार तुरंत बाहर आ गया और आग की सूचना दमकल को दी. सूचना पर नगरपरिषद से फायर मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर आग के चलते दुकान में रखी मिठाई और अन्य सामान जलकर राख हो गया, हालांकि आग के कारण कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़े: पड़ोसी बना दरिंदा! काम के बहाने घर बुलाकर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म
वही गनीमत रही कि रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ. इस दुकान के आसपास बड़ा मार्केट और घनी आबादी है. समय रहते आग पर काबू पा लेने से आग दुसरी जगह नहीं फैली और बड़ा हादसा होने से टल गया.