डूंगरपुर. मुख्यमंत्री सहायता कोष से अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में मृतक व घायल पीड़ितों के परिवारों को 9 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
पढ़ें: गरीबी बनी गोल्ड मेडलिस्ट गीता की 'उड़ान' में बाधक, स्पीकर सीपी जोशी से लगाई मदद की गुहार
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर तहसील झौंथरीपाल के हुकी देवी पत्नि सुखलाल पाटीदार निवासी करावाड़ा व कपिल परमार पिता नरेन्द्र परमार निवासी कटेव हाल मुकाम पाडली सासरपुर, तहसील आसपुर के गुलाबसिंह पिता डुलेसिंह राजपुत निवासी गडा एकलिंगजी, तहसील सीमलवाड़ा के रमेशचन्द्र पिता कोयाजी प्रजापत निवासी पीठ व कमलाशंकर ताबियाड़ पिता रमेशचन्द्र ताबियाड़ निवासी दरियाटी, तहसील गलियाकोट के जयन्तिलाल भगोरा पिता हरीश भगोरा निवासी जोगपुर तहसील बिछीवाड़ा के संतोष पिता मणीलाल निवासी गरदुना, तहसील डूंगरपुर के राजेन्द्र उर्फ राजेश पिता कालुजी हरीजन निवासी बांसडवाड़ा एवं तहसील सागवाड़ा के धनजी पिता सोमा डामोर निवासी धनेला के दुर्घटना होने पर मृतक को क्रमशः एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
इसी प्रकार तहसील बिछीवाड़ा के खेमचन्द्र पिता नाना ननोमा निवासी कानपुर केे आकस्मिक दुर्घटना होने पर मृतक को क्रमशः 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है. सहायता से पीड़ित इन परिवारों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी.