डूंगरपुर. जिले के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर उपखंड क्षेत्र डूंगरपुर, सीमलवाड़ा, सागवाड़ा और बिछीवाड़ा में अलग-अलग घटित आकस्मिक दुर्घटनाओं में मृतक के आश्रित परिजन और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 8 लाख 40 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है. जिला कलेक्टर ने बताया कि अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृतक तहसील डूंगरपुर के सुनील डेण्डोर निवासी कुशाल मगरी, जीवतराम उर्फ जीवा कोटेड निवासी नलवा, तहसील बिछीवाड़ा के रवि उर्फ रवीशंकर पिता राजेन्द्र यादव निवासी खजूरी को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि दी गई है.
इसके अलावा तहसील झौंथरीपाल के कल्पेश यादव पिता हाकरा यादव निवासी गंधवा, नाथु पिता नगा डेण्डोर निवासी गंधवा, सोहनलाल पिता कालू ननोमा निवासी लाडसौर फला सामीतेड तहसील झौंथरी पाल, तहसील सीमलवाड़ा के बाजु डेण्डोर पिता काना डेण्डोर निवासी मालाखोलड़ा और तहसील सागवाड़ा के देवीलाल पिता अमरजी रोत निवासी सुरजगांव खाटवाडा के अलग-अलग घटित आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित परिजन को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
पढ़ें: अजमेर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
इसी तरह में तहसील डूंगरपुर के तेजीनाथ पिता केरंगनाथ निवासी दोवड़ा और संजय पिता रणछोड ननोमा निवासी बिलड़ी के दुर्घटना में घायल होने पर आश्रित परिजन को 20-20 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. इसके साथ ही मृतक व्यक्ति के आश्रित परिजन को मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना पत्र पढ़कर सुनाए जाने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है.