डूंगरपुर. खेत में काम कर रहे किसान पर गांव के ही 6 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने लट्ठ, पत्थरों और पाइप से किसान के साथ मारपीट की. जिससे वो गंभीर जख्मी हो गया और किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हत्या की यह वारदात पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के भाई के अनुसार धंबोला थाना क्षेत्र के पाडली सांसरपुर निवासी रूपा रोत खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही हाजा रोत समेत 6 से 7 लोग खेतों में पंहुच गए और रूपा रोत पर हमला कर दिया.
आरोपियों ने रूपा के साथ लट्ठ-पत्थरों के साथ मारपीट की और लोहे के पाइप से सिर पर वार किया. जिससे रूपा लहूलुहान हो गया. हमले में रूपा का सिर भी फट गया, रूपा का भाई धूला रोत बीच बचाव करने के लिए आया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की. जिससे उसे गंभीर चोटें आई. वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए.
यह भी पढ़ें. धौलपुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज के लोभ में हत्या का आरोप
हमले में गंभीर घायल रूपा रोत को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस अस्पताल पंहुची और घटना की जानकारी ली. वहीं शव को अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. मृतक के परिजन हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बैठ गए. परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.