डूंगरपुर. शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत पुलिस की स्पेशल टीम ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पुलिस ने शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक दूध डेयरी संचालक के घर पर नकली घी बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद हुआ है. कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. बता दें कि पुलिस को शहर में नकली घी बनाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापा मारा.
यह भी पढ़ें: Top 10 @ 1 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
भारी मात्रा में नकली घी जब्त
एसपी कालूराम रावत ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि हाऊसिंग बोर्ड स्थित दूध डेयरी संचालक द्वारा नकली देशी घी बनाने का काम किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा तो नकली घी के कारोबार का खुलासा हुआ. वहीं, पुलिस को देखते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली देशी घी भी जब्त किया. वहीं नकली घी बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं. सूचना पर खाद्य निरीक्षण की टीम भी मौके पर पहुंची और घी के सैंपल लेकर उसे सीज कर दिया. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.