डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनरावाड़ा के जंगल में एक युवक और युवती के शव मिले हैं. दोनों शवों की पहचान हो गई है. जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. परिवार के लोगों के राजी नहीं होने से दोनों ने आत्महत्या कर ली. तीन दिन से ज्यादा पुराने शवों का डूंगरपुर मॉर्चरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Couple Consumes Poison: साथ जी नहीं सके तो मरने का किया फैसला, युवती की मौत...युवक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
जंगल में गए चरवाहों ने दी थी सूचनाः बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय पुनरावाड़ा के जंगल में एक लड़के और एक लड़की का शव मिलने की सूचना मिली थी. जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहो ने उन्हें देखा था. शवों के सड़ गल जाने की वजह से बदबू आ रही थी. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव की पहचान नहीं होने से डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाए गए थे. पुलिस उनके शव की पहचान करने के प्रयास कर रही थी. शनिवार दोपहर को दोनों ही शव की पहचान हो गई थी. दोनों के परिवार के लोगों उनकी पहचान की.
शादी करना चाहते युवक और युवतीः थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की युवक की पहचान बाबूलाल (20) पुत्र जीवा हड़ात निवासी लांबा भाटड़ा के रूप में की गई. वहीं युवती की पहचान नैना (18) पुत्री जयंतीलाल डोडियार मीणा निवासी घुघरा के रूप में की गई. थानाधिकारी ने बताया के दोनों ही गुजरात में मजदूरी करते थे. जिस वजह से दोनों की मुलाकात होती रहती थी. इस बीच दोनो में प्रेम हो गया था. बाबूलाल 1 जून को ही गुजरात गया था और वापस घर नहीं आया था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. परिवार के लोग इसपर राजी नहीं थी. इसी कारण से दोनों ने आत्महत्या कर ली. हालांकि दोनों गुजरात से कब गांव आए और किस दिन आत्महत्या की, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.