डूंगरपुर. प्रदेश के साथ ही डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं जिले से एक सुकून की खबर आई है. डूंगरपुर जिला कोरोना संक्रमण से रिकवरी के मामले में प्रदेश में सबसे टॉप पर है. प्रदेश की रिकवरी रेट जहां 71 प्रतिशत कर करीब है, वहीं डूंगरपुर जिले की रिकवरी रेट 88 प्रतिशत से भी ज्यादा है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे है. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वही डूंगरपूर जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही रिकवरी का आंकड़ा भी उतनी ही तेजी से बढ़ा है.
डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में डूंगरपुर जिला कोरोना संक्रमण के बाद रिकवरी में सबसे पहले पायदान पर है. राजस्थान में कोरोना संक्रमित होने के बाद रिकवरी का औसत आंकड़ा 71 प्रतिशत के करीब है. वहीं डूंगरपुर जिले में 88 प्रतिशत से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे है और यह आंकड़ा भी तेजी से ग्रोथ कर रहा है. सीएमएचओ ने बताया कि जल्द ही हमारी रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से भी ज्यादा होगी.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
जिले में अब तक 14 हजार 153 संक्रमित केस सामने आए है, जिसमे से करीब 12709 मरीज ठीक हो चुके है. सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर समन्वित प्रयासों के जरिए यह सफलता मिल रही है. जिला अस्पताल से लेकर जिले के हर ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर के संक्रमित मरीजो की देखभाल की जा रही है और उन्हें दवाइयां दी जा रही है, जिससे मरीज जल्दी ही रिकवर हो रहे है. वहीं बड़ी संख्या में मरीज होम आइसोलेशन के दौरान ही ठीक हो रहे है यह सबसे बड़ी उपलब्धी है.