डूंगरपुर. कोतवाली थाना एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रशांत हिसालकर शहर के जय हिंद नगर जैन मंदिर के पास (Theft in Dungarpur Professor House) एक किराए के घर में रहते हैं. 13 अप्रैल को डॉक्टर हिसालकर कॉलेज गए और वहीं से सीधे उदयपुर पत्नी से मिलने के बाद कोटा मेडिकल की पढ़ाई कर रही बेटी के पास चले गए. 6 दिन बाद डॉ. हिसालकर वापस डूंगरपुर लौटे. कॉलेज जाने के बाद शाम के समय अपने घर गए. ऊपर जाकर देखा तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ पड़ा था.
घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से 25 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर (Jewelery Stolen from Medical College Professor Empty House) चोरी हो गए थे. डॉक्टर हिसालकर ने बताया कि लॉकर में 100-100 ग्राम सोने के 2 बिस्किट, ढाई किलो चांदी, पत्नी, मां और बेटी के सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे, जो चोरी हो गए थे.
चोरों ने अलमारी तोड़ने के लिए रसोई घर में रखे चाकू, संडासी का इस्तेमाल किया. चोर पड़ोस के घर के बगीचे से अंदर घुसने के बारे में (Crime in Dungarpur) बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना एएसआई देवेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने डॉ. प्रशांत हिसालकर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें : cash loot case in Jaipur: तमंचा दिखाकर डेयरी कलेक्शन एजेंट से लूट, 8 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार