डूंगरपुर. शहर में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इन सभी इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का एसपी ने दौरा किया. इसके साथ ही अधिकारियों को कर्फ्यू की पालना करवाने के निर्देश दिए.
एसपी जय यादव और एडिशनल एसपी रामजीलाल चंदेल मंगलवार को नए शहर में कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का दौरा किया. शहर के तहसील चौराहे से लेकर आदर्श नगर मोड़ तक एसपी यादव पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल ही सड़कों पर घूमे. इस बीच सड़क पर घूमते मिले लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
एसपी यादव ने कहा कि शहर में 2 किराणा व्यापारी सहित 3 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद आदर्श नगर, दर्जीवाड़ा के आस-पास के मोहल्लों और तहसील चौराहा से नया बस स्टैंड तक के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में आवागमन और सभी प्रकार की दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध है. ऐसे में बिना वैध पास के कोई भी घूमता पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. क्षेत्र का दौरा करते हुए एसपी ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने और कर्फ्यू की पूरी तरह से पालना करने की बात कही.
ये पढ़ें: झालावाड़: कोटा स्टोन के उद्यमियों ने की बिजली बिलों में लगाई गई पेनल्टियां हटाने की मांग
बता दें कि डूंगरपुर में सोमवार को तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. इसके बाद से शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. जबकि इससे पहले शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है. इस तरह शहर में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं.