डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रविवार को क्राइम मीटिंग ली और जिले में अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी ने जिले के प्रत्येक थानाधिकारी से उनके थाना क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के साथ ही उन पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. साथ ही थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी जानकारी या सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें ताकि लोगों को राहत मिले.
एसपी जय यादव ने बाल अपराधों को रोकने में प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इसके लिए बच्चों को लेकर काम करने वाले संगठनों को जोड़ने की जरूरत है. साथ ही अवैध शराब बनाने और तस्करी करने वालो पर भी प्रभावी कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए. थानाधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों को पुलिस के साथ जोड़े जिससे कि उनके क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का तत्काल पता चल सके.
यह भी पढ़ें- जयपुरः बच्चा उठाने वाली गैंग का फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल
उन्होंने पुलिस को फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत काम करने के निर्देश दिए. एसपी ने चोरी, नकबजनी, लूटपाट जैसी वारदातों को रोकने में भी कार्रवाई के निर्देश दिए है. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा पुलिस सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कई बेहतर काम किये है. जिससे लोगों का पुलिस के साथ जुड़ाव हुआ है. लेकिन, अब भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने की जरूरत है. बैठक में डीएसपी डूंगरपुर अनिल मीणा, सीआई चांदमल सिंगारिया सहित कई थानाधिकारी भी मौजूद थे.