डूंगरपुर. जिले का सागवाड़ा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. इस क्षेत्र का जायजा लेने के लिए एसपी जय यादव मंगलवार शाम को सागवाड़ा पहुंचे. सागवाड़ा डिप्टी निरंजन चारण, सागवाड़ा सीआई दिलीप दान के साथ जीरो मॉबिलिटी क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने सागवाड़ा नगर में लोगों से भी बातचीत की.
वहीं सागवाड़ा में जीरो मॉबिलिटी क्षेत्रों में बेवजह बाइक लेकर घूमने वाले युवाओं को रोककर उन्हें सचेत किया गया. इस दौरान एसपी ने सागवाड़ा नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पर चिंता जताई और पुलिस कर्मियों को कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मास्क नहीं लगाने व गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- जयपुर: कांग्रेस कार्यालय पहुंच आयुष चिकित्साकर्मियों ने किया प्रदर्शन
सागवाड़ा नगर के दौरे के दौरान एसपी जय यादव ने सागवाड़ा थाने का भी निरीक्षण किया. थाने में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पेंडिंग मामलों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए. सागवाड़ा को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस को सख्त रवैया अपनाने की बात कही. साथ ही एसपी जय यादव ने वांछित और भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के भी निर्देश दिए.