डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा पुलिस ने नेशनल हाईवे 8 पर ट्रकों से माल चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हाईवे पर लूटपाट की वारदातों को कबूल कर लिया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार एनएच-8 पर लूटपाट कर साथ ही वाहनों से चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. जिस पर एसपी कालूराम रावत के निर्देशन में शातिर अपराधियों पर निगरानी रखना शुरू किया. थानाधिकारी ने बताया कि हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक से 28 अक्टूबर की रात को 54 एमआरएफ के टायर चोरी हो गए थे. इस पर बिछीवाड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान एक शातिर बदमाश के शामिल होने के सुराग हाथ लगे. इस पर पुलिस ने इस मामले में गुजरात निवासी एक आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कुबूल कर लिया है. वहीं इसके साथ ही आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुजरात व राजस्थान में नेशनल हाइवे पर लूट व चोरी की कई वारदातें करना भी कुबूला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. वहीं पुलिस मामले में चोरी हुए टायर की बरामदगी के प्रयास भी कर रही है. वहीं अन्य कई वारदातों के भी खुलासा होने की संभावना है.