ETV Bharat / state

डूंगरपुर: हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का भंड़ाफोड़ करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोड सिंह जाट और शेरुखान मेवाती मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. दोनों ने दर्जनों वारदातें कुबूल की हैं.

diesel theft,  dungarpur news
डूंगरपुर: हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:04 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 5:22 AM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का भंड़ाफोड़ किया है. यह गैंग राजस्थान समेत 4 राज्यों में वारदातों को अंजाम देती थी. पुलिस ने मामले में मध्यप्रदेश के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने दर्जनों वारदातों को कुबूल किया है.

पढ़ें: पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो पति भूल गया इंसानियत, 3 महीने तक 30 किलो वजनी सांखल से बांधे रखा

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि नेशनल हाईवे पर होटल और ढाबों पर खड़े रहने वाले ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए आरोपियों पर निगरानी रखी गई, जिसमें कुछ संदिग्धों के बारे में सुराग मिले. पुलिस ने बरोठी के पास घेरा डालकर दो संदिग्धों को दबोच लिया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डीजल निकालने की पाइप, जरीकेन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी मोड सिंह जाट और शेरुखान मेवाती को गिरफ्तार किया है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान समेत गुजरात, महाराष्ट्र में करते थे वारदात

आरोपियों ने राजस्थान के डूंगरपुर, उदयपुर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में वाहनों से डीजल चोरी करने की वारदातें कुबूल की हैं. आरोपी अपने साथ एक खाली ट्रक में डीजल टैंक के पास बॉक्सनुमा जगह बनाकर रखते थे. हाईवे पर होटल, ढाबों पर रात के समय ट्रक खड़ा करने के बाद पार्किंग में खड़े दूसरे ट्रकों से डीजल चोरी कर निकाल लेते थे. इस डीजल को एक जरीकेन में भरने के बाद ट्रक में रखकर फरार हो जाते थे.

सस्ते दामो पर बेच देते थे डीजल

आरोपी वाहनों से डीजल चोरी करने के बाद हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों वालों को पेट्रोल पंप से 10 से 15 रुपये सस्ते में डीजल बेच देते थे. बाजार से सस्ती दर पर डीजल मिलने के कारण होटल, ढाबे वाले भी खरीद लेते थे और इससे वाहन संचालकों को भारी नुकसान होता था. वहीं डीजल निकालने, इसमें मिलावट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का भंड़ाफोड़ किया है. यह गैंग राजस्थान समेत 4 राज्यों में वारदातों को अंजाम देती थी. पुलिस ने मामले में मध्यप्रदेश के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने दर्जनों वारदातों को कुबूल किया है.

पढ़ें: पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो पति भूल गया इंसानियत, 3 महीने तक 30 किलो वजनी सांखल से बांधे रखा

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि नेशनल हाईवे पर होटल और ढाबों पर खड़े रहने वाले ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए आरोपियों पर निगरानी रखी गई, जिसमें कुछ संदिग्धों के बारे में सुराग मिले. पुलिस ने बरोठी के पास घेरा डालकर दो संदिग्धों को दबोच लिया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डीजल निकालने की पाइप, जरीकेन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी मोड सिंह जाट और शेरुखान मेवाती को गिरफ्तार किया है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान समेत गुजरात, महाराष्ट्र में करते थे वारदात

आरोपियों ने राजस्थान के डूंगरपुर, उदयपुर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में वाहनों से डीजल चोरी करने की वारदातें कुबूल की हैं. आरोपी अपने साथ एक खाली ट्रक में डीजल टैंक के पास बॉक्सनुमा जगह बनाकर रखते थे. हाईवे पर होटल, ढाबों पर रात के समय ट्रक खड़ा करने के बाद पार्किंग में खड़े दूसरे ट्रकों से डीजल चोरी कर निकाल लेते थे. इस डीजल को एक जरीकेन में भरने के बाद ट्रक में रखकर फरार हो जाते थे.

सस्ते दामो पर बेच देते थे डीजल

आरोपी वाहनों से डीजल चोरी करने के बाद हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों वालों को पेट्रोल पंप से 10 से 15 रुपये सस्ते में डीजल बेच देते थे. बाजार से सस्ती दर पर डीजल मिलने के कारण होटल, ढाबे वाले भी खरीद लेते थे और इससे वाहन संचालकों को भारी नुकसान होता था. वहीं डीजल निकालने, इसमें मिलावट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 5:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.