डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना की पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर शराब से भरी हुई कार को जब्त (Police Action On Illegal Liquor) करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों ने शराब को कार के डेस्क बोर्ड और बम्पर में छिपाकर रखा था. पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब के 460 पव्वे बरामद किए हैं, जिनकी बाजार की कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिला अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत रविवार को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से होकर गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इस दौरान मुखबिर के जरिए बताए अनुसार एक कार को रुकवाया गया, जिसमें दो लोग सवार थे.
पुलिस ने कार की गहनता से तलाशी ली तो कार के डेस्क बोर्ड और बम्पर में शराब छिपाकर रखी हुई थी. जिस पर पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब के 460 पव्वे बरामद कर कार को जब्त किया. जब्त शराब की कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आबकारी अधिनयम में मामला दर्ज करते हुए कार सवार राजसमन्द जिले के नान्दवा निवासी 25 वर्षीय कैलाशलाल पिता भैरुलाल सालवी और 35 वर्षीय लाडू पिता देव वन को गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.