डूंगरपुर. जिले की धंबोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. धंबोला पुलिस ने सीमलवाड़ा स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को डिटेन किया है.
धंबोला सीआई दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि पाडलिया निवासी सुरेश पुत्र सुखलाल पाटीदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि उसकी सीमलवाड़ा कस्बे में मोबाइल की दुकान है. 14 जून की रात को दुकान में चोरी को वारदात हुई थी, जिसमें चोर दुकान से 7 मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज समेत अन्य सामग्री चोरी कर ले गए थे. घटना के बाद से ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
इसके बाद एक संदिग्ध युवक पर विशेष निगरानी रखना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को डिटेन कर पूछताछ की. जिस पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने अन्य बदमाशों को भी हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़े : बीकानेर: सोने के व्यवसायी के साथ लूट की वारदात, लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा
पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है. इस पर पुलिस ने रामलाल खाट, किरण खाट और पंकज कटारा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक नाबालिग को अधिग्रहित किया गया है. पुलिस मामले में चोरी हुए मोबाइल व अन्य सामग्री के बरामदगी के प्रयास कर रही है.