डूंगरपुर. स्वच्छता और सुंदरता में देशभर में मशहूर डूंगरपुर जिसकी तारीफ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके है. जिले को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. स्वच्छता में मिसाल बनकर उभरे डूंगरपुर को वेस्ट जॉन सिटीजन फीडबैक में तीसरा स्थान मिला है और डूंगरपुर निकाय को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता की रैंकिंग जारी की गई. इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहे शहरों का सम्मान किया गया. समारोह में प्रदेश की डूंगरपुर नगर परिषद ने स्वच्छता में राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है.
अर्बन हाउसिंग से सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत डूंगरपुर नगर परिषद को सम्मानित किया. डूंगरपुर नगर परिषद को यह सम्मान 25 से 50 हजार तक के छोटे शहरों की श्रेणी में स्वच्छता में तीसरे स्थान पर आने पर दिया गया है. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा, डूंगरपुर सभापति के के गुप्ता और आयुक्त गणेश खराड़ी के साथ ही उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा ने यह सम्मान प्राप्त किया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
गौरतलब है कि स्वच्छता के शहरों में प्रदेश की एकमात्र डूंगरपुर सम्मान के लिए जगह बना पाई है. ऐतिहासिक स्वच्छता, नवाचार और प्रयासों के बूते सभापति के के गुप्ता डूंगरपुर को पहचान दिलाने में कामयाब हुए हैं. इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले बेणेश्वर धाम आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डूंगरपुर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा था कि डूंगरपुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है. वहीं देश विदेश के पर्यटन, हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी डूंगरपुर की स्वच्छ्ता और खूबसूरती की तारीफ कर चुके है.