डूंगरपुर. जिले में सोमवार तड़के स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गीली लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ा है, जिससे अवैध तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. डीएसटी ने ट्रक को जब्त कर बिछीवाड़ा थाने में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुखबिर के जरिए मिली सूचना
बता दें कि डूंगरपुर में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल टीम के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक में लकड़ी भरकर गुजरात तस्करी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -बाड़मेर: रात में बदमाशों ने मचाया उत्पात, फलों से भरे ठेले को बीच सड़क पर किया उल्टा
गुजरात के हिम्मतनगर जा रहा था ट्रक
इस पर अभियान के तहत सोमवार तड़के डीएसटी हेड कांस्टेबल नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी लेने पर उसमें गीली लकड़ियां भरी पाई गई. चालक ने गीली लकड़ी को गुजरात के हिम्मतनगर ले जाना बताया. चालक के पास लकड़ी परिवहन को लेकर कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे, जिस पर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त करते हुए बिछीवाड़ा थाने में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.