डूंगरपुर. प्रदेश कांग्रेस (Rajasthan congress) में खींचतान के बीच जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोह लेने का काम शुरू हो चुका है. ऐसे में जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उनसे फीडबैक लिया. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनसुनी करने वाले अधिकारी जिला बदर किये जाएंगे और इसकी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री तक पंहुचाई जाएगी. निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने इशारों में ही डूंगरपुर कांग्रेस (Dungarpur Congress) को नया जिलाध्यक्ष मिलने की बात भी कह दी.
कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कांग्रेस पदधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक ली. बैठक के दौरान खोडनिया ने कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना काल में बेहतरीन काम करते हुए प्रदेशवासियों को राहत दी है. गहलोत सरकार का कोरोना प्रबंधन मॉडल के रूप में सबके सामने है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों के लिए योजना लागू कर राहत की बेहतर नजीर पेश की है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को किया परेशान तो किया जाएगा जिला बदर
बातचीत के दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र की समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का आधार स्तंभ है. कांग्रेस राज में पार्टी कार्यकर्ताओं के कामों को प्राथमिकता मिलेगी. किसी भी अधिकारी या कार्मिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो उसे जिला बदर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले में सरकार की योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने अधिकारी-कर्मचारी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें.
यह भी पढ़ें. BJP बोर्ड वाले डूंगरपुर निकाय में कांग्रेस के 8 और सागवाड़ा निकाय में 6 पार्षद मनोनीत
खोडनिया ने पार्टी जनों से आह्वान किया कि गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना शुरू की है. कार्यकर्ता योजना की जानकारी गांव-ढ़ाणी पहुंचाएं और पात्रजनों को लाभान्वित करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता में आई है, जनकल्याण और राहत प्राथमिकता रहें है. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की पहली लहर के लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोएगा के ध्येय को पूरा किया. दूसरी लहर में लॉकडाउन से संक्रमण को काबू में लाकर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बालकों को संबल देने कदम उठाए. खोडनिया ने यह भी कहा कि जिला संगठन को जल्द ही नया मुखिया मिलेगा लेकिन वे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव साथ खड़े है.