ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त होने की राह पर डूंगरपुर, सिर्फ 103 एक्टिव केस - डूंगरपुर

डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार कम होता दिख रहा है. जिले में अब केवल 103 एक्टिव केस बचे हैं. जिले की 302 पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं.

Corona in Dungarpur, Dungarpur Corona News
कोरोना मुक्त की राह पर डूंगरपुर
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 4:10 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद अब डूंगरपुर जिला कोरोना मुक्त होने की राह पर है. जिले में अब केवल 103 एक्टिव केस बचे हैं. जिसमें से महज 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी के मरीज होम आइसोलेट हैं.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले की कुल 353 में से 302 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं. ग्रीन जोन में शामिल इन ग्राम पंचायतों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं हैं.

कोरोना मुक्त की राह पर डूंगरपुर

पढ़ें- अनलॉक में रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में की बढ़ोतरी, कोटा से शुरू होंगी 5 जोड़ी ट्रेनें

जिले की 51 ग्राम पंचायतें अभी येलो जोन में हैं. येलो जोन वाली ग्राम पंचायतों में 35 पंचायतें ऐसी हैं, जिनमे केवल एक-एक एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 10 ग्राम पंचायतों में दो-दो, 2 ग्राम पंचायतों में तीन-तीन, 2 ग्राम पंचायतों में चार-चार एक्टिव केस बचे हैं. वहीं 2 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनमें 5-5 एक्टिव केस हैं.

एडीएम (SDM) ने बताया कि डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 25 से कम एक्टिव केस होने से दोनों निकाय में ग्रीन जोनों में कमी आ गई है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अबतक जिले के 2 लाख 15 हजार 65 लोगों ने कोरोना जांच का सैंपल दिया है. जिसमें से 18 हजार 394 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 600 से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है.

कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों को देखकर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में सरकार ने बाजार खुलने की छूट दी है. ऐसे में आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि संक्रमण के आंकड़े और घटते हैं, तो छूट की सीमा बढ़ाई जाएगी. वहीं संक्रमण बढ़ने पर फिर से पाबंदियां लागू की जाएंगी.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद अब डूंगरपुर जिला कोरोना मुक्त होने की राह पर है. जिले में अब केवल 103 एक्टिव केस बचे हैं. जिसमें से महज 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी के मरीज होम आइसोलेट हैं.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले की कुल 353 में से 302 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं. ग्रीन जोन में शामिल इन ग्राम पंचायतों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं हैं.

कोरोना मुक्त की राह पर डूंगरपुर

पढ़ें- अनलॉक में रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में की बढ़ोतरी, कोटा से शुरू होंगी 5 जोड़ी ट्रेनें

जिले की 51 ग्राम पंचायतें अभी येलो जोन में हैं. येलो जोन वाली ग्राम पंचायतों में 35 पंचायतें ऐसी हैं, जिनमे केवल एक-एक एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 10 ग्राम पंचायतों में दो-दो, 2 ग्राम पंचायतों में तीन-तीन, 2 ग्राम पंचायतों में चार-चार एक्टिव केस बचे हैं. वहीं 2 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनमें 5-5 एक्टिव केस हैं.

एडीएम (SDM) ने बताया कि डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 25 से कम एक्टिव केस होने से दोनों निकाय में ग्रीन जोनों में कमी आ गई है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अबतक जिले के 2 लाख 15 हजार 65 लोगों ने कोरोना जांच का सैंपल दिया है. जिसमें से 18 हजार 394 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 600 से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है.

कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों को देखकर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में सरकार ने बाजार खुलने की छूट दी है. ऐसे में आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि संक्रमण के आंकड़े और घटते हैं, तो छूट की सीमा बढ़ाई जाएगी. वहीं संक्रमण बढ़ने पर फिर से पाबंदियां लागू की जाएंगी.

Last Updated : Jun 9, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.