डूंगरपुर. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुधीर जोशी ने मंगलवार देर रात को डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान जिले के पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले एसपी कालूराम रावत देर शाम को ही कार्यमुक्त हो गए थे.
राज्य सरकार की ओर से आईपीएस के तबादलों में सुधीर जोशी को डूंगरपुर एसपी लगाया गया है. एसपी सुधीर जोशी मंगलवार देर रात को डूंगरपुर पंहुचे. इसके बाद वे सीधे एसपी कार्यालय पंहुचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान डीएसपी डूंगरपुर मनोज सामरिया, कोतवाली सीआई दिलीपदान, सदर सीआई चांदमल सिंगारिया मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के बाद कार्यालय के कार्मिकों से परिचय प्राप्त किया.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: जयपुर-दिल्ली बाईपास पर मौत बनकर आया ट्रॉला...9 को रौंदा, 3 की मौत
डूंगपुर के नवनियुक्त एसपी सुधीर जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाये रखना है. एसपी ने कांकरी डूंगरी प्रकरण को लेकर कहा कि घटनाक्रम उनसे पहले का है, इसलिए पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी ली जाएगी. इसके बाद उपद्रव की घटना दोबार नहीं हो, इसके लिए भी पुरजोर प्रयास किए जायेंगे. साथ ही घटनाक्रम की सही जांच करते हुए इसमें जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः सड़क हादसाः करौली में बाइक, जीप और ट्रॉला की टक्कर में 2 की मौत, 2 घायल
एसपी जोशी ने शराब तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए ठोस कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शराब तस्करी हो या अवैध काम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने डूंगरपुर पुलिस की ओर से अब तक किये गए नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि उन कार्यों को और आगे बढ़ाने के प्रयास होंगे, ताकि उनके सार्थक परिणाम मिल सकें.